मामला भागलपुर के नवगछिया के खरीक थाना इलाके के एनएच 31 का है. ज़ख्मी मुसाफिरों को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. ट्रक और बस में मुहाजिर मज़दूर सवार थे.
Trending Photos
)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में मंगल की सुबह ट्रक और बस में शदीद टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिसके नतीजे में नौ लोगों की मौत हो गई है और लगभग दो दर्जन मुसाफिर ज़ख्मी हो गए हैं. कई मुसाफिरों के ट्रक में दबे होने की खदशा भी ज़ाहिर किया जा रहा है. यह हादसासुबह लगभग 6 पेश आया.
मामला भागलपुर के नवगछिया के खरीक थाना इलाके के एनएच 31 का है. ज़ख्मी मुसाफिरों को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. ट्रक और बस में मुहाजिर मज़दूर सवार थे. सभी बांका और दरभंगा जा रहे थे. वारदात की इत्तेला मिलते ही इंतेज़ामिया की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
नवगछिया एसडीओ ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि ये लोग साइकिल के साथ ट्रक में बैठ गए थे. बस में भी कई मुसाफिर सवार थे लेकिन उन्हें चोट आई है.
बता दें कि ट्रक पर लोहे का पाइप भी लोड किया हुआ था जिसकी वजह से जब ट्रक पलटा तो मज़दूर निकल नहीं पाए और दब गए. फिलहाल मलबे को हटाने का और लोगों को महफूज़ निकालने का काम किया जा रहा है.
Zee Salaam Live TV