यूपी पुलिस में किए गए 93 सब इंस्पेक्टर्स के प्रमोशन, DGP मुख्यालय ने जारी की सूची
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671037

यूपी पुलिस में किए गए 93 सब इंस्पेक्टर्स के प्रमोशन, DGP मुख्यालय ने जारी की सूची

यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन किया गया है. इन पुलिस अहलकारों का प्रोबेशन पीरियड 2 साल रहेगा

यूपी पुलिस में किए गए 93 सब इंस्पेक्टर्स के प्रमोशन, DGP मुख्यालय ने जारी की सूची

लखनऊ: कोरोना से फ्रंट पर जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स पुलिस इन दिनों लोगों के लिए मसीहा बनी हुई है. इसी बीच यूपी पुलिस के लिए अच्छी ख़बर आई. यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन किया गया है. 93 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर का पद दिया गया. 

प्रमोट किए गए सभी 93 इंस्पेक्टर्स अपने-अपने अपॉइंटमेंट वाली जगह पर ही सौंपे गए काम को ग्रहण करेंगे. इन पुलिस अहलकारों का प्रोबेशन पीरियड 2 साल रहेगा. बता दें कि 340 सब इंस्पेक्टरों को महकमे में कार्रवाई का रिकार्ड होने और दूसरी वजहों से प्रमोशन नहीं दिया गया है.

जबकि 80 ऐसे सब इंस्पेक्टर हैं जिन्हें सीनियॉरिटी के आधार पर सेलेक्शन कमिटी की ओर से इंस्पेक्टर पद के लिए सोच विचार किया गया लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें भी फ़िलहाल प्रमोशन नहीं दिया गया और फिलहाल उनके रिज़ल्ट बंद लिफ़ाफ़ों में रख दिए गए 

डीजीपी हेडक्वार्टर ने सभी सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने पुलिस कारकुनान की लिस्ट जारी की है साथ ही जिनके खिलाफ पहले की कार्रवाई के रिकार्ड हैं उनके परिणाम भी बंद लिफाफे में ही रखे जाएगें इसकी  भी लिस्ट जारी की गई है. 

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;