Cummunal Clash in Jodhpur: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि "जिले में कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जा रहा है. यहां उच्च स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है. जिले में होने वाली हर छोटी घटना पर नजर रखी जा रही है. जोधपुर में हुई घटनाओं के संबंध में कुल 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है."
Trending Photos
)
नई दिल्ली: जोधपुर में हिंसक झड़प और पथराव के मामले में अब तक 97 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. ईद से पहले वाली रात को जोधपुर के जालौरी में एक जगह पर झंड़ा फहराने के मामले में दो गुटों के हिंसक झड़प हुई. यहां एक दुसरे पर पत्थर भी बरसाए गए. मामले में पुलिस के कई जवान भी जख्मी हुए.
इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को तितर बितर किया. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इलाके में शांति बनी रहे इसके लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. लेकिन ईद के दिन फिर से दोनों ग्रुपों में मार-पीट हुई. इसके बाद जोधपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि "जिले में कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जा रहा है. यहां उच्च स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है. जिले में होने वाली हर छोटी घटना पर नजर रखी जा रही है. जोधपुर में हुई घटनाओं के संबंध में कुल 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है."
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने कहा- मस्जिदों से जबरन लाउडस्पीकर हटे तो हम हिफाज़त करेंगे
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्यपाल कलराज मिश्र पत्र लिख कर कहा कि "मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि घटनाओं की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए, कृपया राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दें. ताकि राज्य में शांति स्थापित हो सके और सांप्रदायिक घटना फिर से न हो."
मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक टीवी चैनल से कहा कि "राजस्थान में अभी से विपक्षी दल चुनाव के मोड में आ गए हैं. इन नेताओं को राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री और उसके नेताओं पर टारगेट दिया गया है. नेताओं को ट्रेनिंग दी गई है. माहौल खराब करने के लिए इनकी ट्रेनिंग दी गई है. लेकिन हम इनके मंसूबों पर पानी फेर देंगे."
Live TV: