कोरोना मामलों ने आज फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटो में सामने आए 9887 नए केस, 294 की हुई मौत
Advertisement

कोरोना मामलों ने आज फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटो में सामने आए 9887 नए केस, 294 की हुई मौत

वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 9887 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 2,36,657 पहुंच गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना के मामलों में इज़ाफा होता जा रहा है और हर दिन नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है. वज़ारते सेहत के मुताबिक जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 10 हज़ार के करीब नए मामले सामने आए हैं. जबकि 294 लोगों की मौत हुई है. 

वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 9887 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 2,36,657 पहुंच गई है. जिनमें से 1,14,073 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 115942 रह गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल तादाद भी बढ़कर 6642 पहुंच गई है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news