कोरोना वायरस का शिकार हुए ब्राजील के Campaign team के मेंबर रहे एर्नान्डो पिवेटा हुए ठीक
Trending Photos
ब्रासीलिया (ब्राजील): कोरोना की मार झेल रहे ब्राज़ील से एक अच्छी ख़बर सामने आई. कोरोना वायरस से मुतास्सिर हुए 99 साल के मशहूर शख्स इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए. दरअसल कोरोना को लेकर एक सामने आ रही थी कि कोरोना से बुजुर्ग जल्दी मुतास्सिर हो रहे . स्पेशलिस्ट का कहना है कि मौत का खतरा भी बुजुर्गों को ज्यादा है. लेकिन इस बीच 99 साल के इन मशहूर शख्स ने कोरोना से ज़िंदगी की रेस जीतकर ये साबित कर दिया है कि हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए.
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने डिफेंस मिनिस्ट्री के हवाले से कहा, "ब्राजील के Campaign team के मेंबर रहे एर्नान्डो पिवेटा कोविड-19 की जांच में पॉज़िटिव पाए गए थे, जिसके बाद 6 अप्रैल को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. यहां उनका इलाज 'कोविड वार्ड' में चल रहा था। पूरी तरह से सेहतमंद होने के बाद उन्हें मंगल को आर्म्ड फोर्स हॉस्पिटल छुट्टी दे दी गई."
बता दें कि पिछले साल ही ब्राजील के सद्रे जम्हूरिुया जायर बोलसोनारो ने 7 अक्टूबर, 1920 को जन्मे सेकंड वर्ल्ड वॉर के हीरो रहे एर्नान्डो को उनकी सर्विस के लिए मेडल ऑफ विक्ट्री से नवाज़ा था.
Watch Zee Salaam Live TV