West Bengal Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 18 मार्च यानी गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) के लिए 148 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. भाजपा ने इस लिस्ट में कुछ ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है जो बिल्कुल जमीन से जुड़े हुए हैं और गरीबी को बहुत नजदीकी से देख रहे हैं. दरअसल भाजपा ने एक ऐसी महिला को टिकट दिया है जो लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: West Bengal Election 2021: भाजपा ने जारी किया "संकल्प पत्र", गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद


सिर्फ एक झोपड़ी की मालिकन हैं कलिता
जानकारी के मुताबिक पूर्व बर्द्धमान की आउसग्राम (Ausgram) विधान सभा सीट से भाजपा ने 32 वर्ष की कलिता माझी (Kalita Majhi) को टिकट दिया है. कलिता माझी लोगों के घरों में कम करती हैं. जहां उन्हें हर महीने महज़ 2 हजार रुपये मिलते हैं. जिनसे वो अपने घर का गुजर बसर करती हैं. कलिता माझी के पति प्लंबर का कम करते हैं. वहीं अगर कलिता की जायदाद की बात करें तो उनके पास सिर्फ एक झोपड़ी है. 


यह भी पढ़ें: बंगाल में बोले PM मोदी,"दीदी आप मेरे सिर पर पैर रख लीजिए, लात मार लीजिए लेकिन..."


"मेरी शिक्षा अच्छी होती तो आज घरों में काम करना पड़ता"
जानकारी के मुताबिक कलिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं. उनका कहना है कि अगर विधायक चुनी गई तो गरीबों के लिए काम करेंगी. शिक्षा पर जोर देंगी. उनका कहना है कि मेरी शिक्षा बेहतर होती तो आज मुझे घरों में काम नहीं करना पड़ता. उनका कहना है कि मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि मुझे प्रत्याशी चुन लिया जाएगा. कलिता को उम्मीदवार चुन लिए जाने के बाद भाजपा के जलरल सेक्रेट्री ने मुबारकबाद पेश की है. 


यह भी पढ़ें: पेंटिंग बनाकर लाखों की कमाई करता है ये सुअर, प्रिंस हैरी की एक तस्वीर के मिले इतने लाख



चुनाव लड़ने के लिए डेढ़ महीने की छुट्टी पर हैं कलिता
एक खबर के मुताबिक कलिता ने चुनाव लड़ने के लिए उन घरों से डेढ़ महीने की छुट्टी ली है, जहां वो मेड का काम करती हैं. इसके बाद अपने उन्होंने अपने सास-ससुर से आशीर्वाद लिया और लोगों से अपने लिए वोट मांगने निकल गईं. जानकारी के मुताबिक कलिता के पिता एक दिहाड़ी दार मजदूर हैं और उनकी 7 बहनें हैं. पिता जैसे-तैसे करके बेटियों के हाथ पीले किए हैं.