पटनाः फिल्मी कलाकारों के प्रति दीवानगी के किस्से तो काफी मशहूर हैं, लेकिन कई बार अपने खास और पसंदीदा नेताओं को लेकर भी लोग काफी उत्साहित रहते हैं. उनसे मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए फिल्मी कलाकारों से भी ज्यादा दीवानगी दिखाते हैं. ऐसे ही एक मामले में बिहार में राजद के नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejaswi Yadav) से मिलने के लिए नेपाल से उनका एक फैन पैदल चलकार बिहार के पटना आ गया. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी जानकारी 
तेजस्वी यादव (33) ने अपने ट्विटर हैंडल पर नेपाल से पैदल चलकर उनसे मिलने आने वाले अपने प्रशंसक की कुछ तस्वीरे साझा करते हुए कहा, ‘‘मिलने की चाहत लिए पड़ोसी देश नेपाल के आनंद शर्मा ने नेपाल से पटना तक की लंबी दूरी पैदल तय की. इस दौरान उन्होंने पीठ पर भारत और नेपाल का झंडा भी उठाए रखा. कल देर रात शर्मा पटना आवास पहुंचे और सम्मानित किया. उनसे नेपाल के युवाओं और प्रशंसकों के जोश और दीवानगी के बारे सुनकर खुशी हुई.’’ 
राजद नेता ने आगे कहा, ‘‘प्रतिदिन अपने आप से दोहराता हूं कि ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे और इस लायक बनाए कि आपकी अपेक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरता रहूं.’’ 

दोनों ने एक दूसरे को दिया गिफ्ट 
तस्वीरों में नेपाल से आए आनंद शर्मा ने राजद नेता यादव को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए देखा जा सकता है. तेजस्वी ने अपने सिर पर गिफ्ट की हुई नेपाली टोपी और गले में गमछा डाल लिया. वहीं, तेजस्वी यादव ने भी आनंद शर्मा को अपनी एक पोर्ट्रेट आकार की तस्वीर पर एक ऑटोग्राफ भी दिया. हालांकि यह मालूम नहीं चल पाया है कि आनंद शर्मा ने नेपाल के किस हिस्से से अपनी पैदल यात्रा शुरू की थी ? 


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in