4 लड़कों के साथ भागी एक लड़की, पकड़े जाने पर शादी करने में हुई कंफ्यूज, फिर ऐसे हुआ फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam859841

4 लड़कों के साथ भागी एक लड़की, पकड़े जाने पर शादी करने में हुई कंफ्यूज, फिर ऐसे हुआ फैसला

शादी की बात पर रजामंदी के बाद जब लड़की से पूछा गया कि किस लड़के से शादी करना चाहती है तो वह तय नहीं कर पा रही थी कि इन चारों में से किसे वह अपना जीवनसाथी चुने.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर (Ambedkaranagar) जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. इस खबर के बारे में जो भी जान रहा है वो हैरान रह जाता है. दरअसल यहां एक लड़की के लिए पती का चुनाव पंचाय में हुआ वो भी पर्चियां डालकर. 

यह भी पढ़ें: "आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर" गाने पर जमकर थिरके Farooq Abdullah-अमरिंदर सिंह

क्या है पूरा मामला:
मामला कोतवाली टांडा के अजीमनगर थाना इलाके का है. यहां की रहने वाली एक लड़की को कुछ दिन पहले चार लड़के भगाकर ले गए थे. इन लड़कों ने लड़की को एक रिश्तेदार के यहां पर रखा था लेकिन जब लड़की घर वालों ने लड़की तलाश की तो ये सभी पकड़े गए. पकड़े जाने के बाद लड़की के परिजन इस मामले की शिकायत कराने के लिए थाने जा रहे थे लेकिन पंचायत ने इस मामले के निपटारे के लिए शादी का प्रस्ताव दिया. जिस पर वे लोग राजी हो गए. 

यह भी पढ़ें: Saina Nehwal की जिंदगी पर बनी फिल्म "SAINA" का टीजर लॉन्च, देखिए दमदार VIDEO

लड़की नहीं बता पाई किससे करनी है शादी
शादी की बात पर रजामंदी के बाद जब लड़की से पूछा गया कि किस लड़के से शादी करना चाहती है तो वह तय नहीं कर पा रही थी कि इन चारों में से किसे वह अपना जीवनसाथी चुने. वहीं कोई भी लड़की इस लड़की से शादी के लिए राजी नहीं था. जिसके बाद पंचों ने आपस में बातचीत के बाद पति चुनने का एक अजीब तरीके निकाला. 

यह भी पढ़ें: OMG!टाइगर के साथ ये क्या कर रही है महिला, VIDEO पर क्लिक कर जानें

पर्चियां डालकर हुआ लड़की के पति का इंतेखाब
खबरों के मुताबिक पंचों ने लड़की के पति चुनाव पर्चियां डालकर किया. चारों ही लड़कों के नाम की पर्चियां डाली गईं. चारों पर्चियों में से पंचों ने एक पर्ची उठाई. जिसके बाद उन्होंने पर्ची पर लिखा नाम पूरी पंचायत को बताया और उसी लड़के से लड़की शादी हुई.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;