Madhya Pradesh Satna: मध्य प्रदेश के सतना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी भाभी को इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि वह उसका फोन नहीं उठा रही थी.
Trending Photos
Madhya Pradesh Satna: मध्य प्रदेश के सतना से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने भाभी को इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि वह उसका फोन नहीं उठा रही थी. जानकारी के मुताबिक पीड़िता की हालत गंभीर है और उसे मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि यह मामला मध्य प्रदेश के सतना का है. यहां मनीष कुमार नाम का शख्स अपनी भाभी को फोन कर रहा था. लेकिन भाभी ने फोन नहीं उठाया. जिसकी वजह से आरोपी नाराज़ हो गया और मिट्टी का तेल डालकर भाभी को आग लगा दी. पीड़िता की हालत काफी गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार शाम पीड़िता किसी काम से पड़ोस में गई थी. उसी दौरान देवर घर में आया और भाभी को नहीं देखा तो उन्हें फोन करने लगा. पीड़िता फोन नहीं उठा पाई. जब कई कोशिशों के बाद बात नहीं हो पाई तो आरोपी उसे ढूंढता हुआ पड़ोसी के चला गया. जिसके बाद वह भाभी को जबरन पकड़ घर ले आया. इस दौरान पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी देवर ने उसे गालियां दी और मारा. जिसके बाद मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा दी.
महिला की चीख पुकार सुन पड़ोसी आए और उन्होंने आग बुझाई. जिसके बाद महिला जली हुई हालत में ही मैहर थाने पहुंच गई. जहां पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला का मैहर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी मनीष चौधरी को धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता तकरीबन 40 फीसद जल चुकी है.
इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि मनीष ने अपनी भाभी को किसी बात को लेकर फोन लगाया था, लेकिन वह फोन नहीं उठा पाई. जिसके बाद उसने डिब्बे से तेल निकालकर माचिस से आग लगा दी.