पत्नि और बेटी की लाशों के 22 टुकड़े करके घूमता रहा कातिल, इस तरह उठा राज़ से पर्दा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam768036

पत्नि और बेटी की लाशों के 22 टुकड़े करके घूमता रहा कातिल, इस तरह उठा राज़ से पर्दा

बताया जा रहा है कि महिला उसकी भाई की विधवा थी और कातिल ने उससे दूसरी शादी की थी. दोनों की एक साल की बेटी थी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर एक कलयुगी पति ने अपनी बीवी और 2 साल की मासूम बच्ची का कत्ल कर उनके टुकड़े-टुड़के कर दिए. दोनों की लाश को 22 टुकड़ों मे काट बोरी में डालकर घर में ही रख दिया लेकिन जब वो जुमेरात की शाम लाशों को ठिकाने लगाने के लिए निकला तो गांव वालों को शक हुआ. जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को बुलाया, उसे हिरासत में ले लिया 

बताया जा रहा है कि महिला उसकी भाई की विधवा थी और कातिल ने उससे दूसरी शादी की थी. दोनों की एक साल की बेटी थी. कातिल की पहली बीवी ने भी मारपीट से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान देदी थी. 

एसपी राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) ने बताया कि मुल्ज़िम का नाम छींदलाल साकेत है. वह अपनी बीवी और बच्ची का कत्ल के बाद पहले की तरह ही रह रहा था. जुमेरात के रोज़ भी वह रोज़ की तरह ही गांव में घूम रहा था. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;