जानकारी के मुताबिक सीपत के मटियारी गांव में सनकी और ज़हनी दबाव में रहेना वाले शख्स ने अपनी मां-बाप, दो भाई और एक बहन को कुल्हाड़ी से मारकर कत्ल कर दिया.
Trending Photos
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 मेंबरों को बेरहमी से कत्ल करने के बाद खुद ने भी चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करली. मरने वालों में उसके मां-बाप, दो भाई और एक बहन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि शख्स ने इन सब को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा है. पुलिस मामले की जांद कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सीपत के मटियारी गांव में सनकी और ज़हनी दबाव में रहेना वाले शख्स ने अपनी मां-बाप, दो भाई और एक बहन को कुल्हाड़ी से मारकर कत्ल कर दिया. इसके अलावा वो खुद भी चलती ट्रेन के आगे कूद गया और अपनी जान भी देदी.
पुलिस ने बताया कि मामले में गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में लोगों ने बताया कि मुल्ज़िम शख्स सनकी था और ज़हनी दबाव का शिकार. फिलहाल गांव के लोगों की मौजूदगी में लाशों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Zee Salaam LIVE TV