कोरोना के चलते पूरे मुल्क में जारी लॉकडाउन में फंसे माइंग्रेंट मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के असरात से बचने के लिए मुल्क में लॉकडाउन जारी है.जिसके चलते कई मजदूर अलग अलग रियासतों में फंस गए थे. मजदूरों की परेशानियों को देखते हुए तेलंगाना से झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चलाई गई. इस ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूरों को रवाना किया गया. आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया, "24 बोगियों वाली ये ट्रेन शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई." उन्होंने बताया कि यह प्रवासियों के लिए अब तक चलने वाली पहली ट्रेन है.
झारखंड के रेलवे अधिकारियों के मुताबिक , रियासती हुकूमत ने स्पेशल नॉन-स्टॉप ट्रेन से रियासत लौटने वाले प्रवासियों के टेस्ट और क्वारंटाइन के लिए पूरी सहूलियात मुहैया कराई है. समाचार एजेंसी ANI ने इस स्पेशल ट्रेन का एक वीडियो भी जारी किया है.
A one-off special train was run today from Lingampalli (Hyderabad) to Hatia (Jharkhand) on request of the Telangana Government & as per the directions of Union Railway Ministry. pic.twitter.com/9YptotxcbV
— ANI (@ANI) May 1, 2020
बता दें कि मरकज़ी हुकूमत ने बगैर कोरोना वायरस के लक्षण वाले प्रवासी मजदूरों, तलबा और दूसरे लोगों को घर लौटने की इजाज़त दे दी है. मरकज़ की ओर से जारी आदेश में सभी रियासतों को अपने यहां फंसे लोगों को उनके अपनी रियासतों में भेजने की तैयारी करने को कहा गया था. इन्हें सड़क मार्ग से भेजने का आदेश दिया गया था.इसके बाद पंजाब, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने प्रवासियों को उनके घर की दूरी का हवाला दे ट्रेन चलाने की मांग की थी.
आज मजदूर दिवस के मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा "मजदूर दिवस पर सभी श्रमिक भाईयों-बहनों को इस झारखंडी भाई-बेटे का जोहार. मुझे मालूम है लॉकडाउन में आपको परेशानी झेलनी पड़ी है, हम आपकी जल्द ही सकुशल वापसी और बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं."
Watch Zee Salaam Live TV