Aligarh जेल में पेड़ से लटका मिला आरोपी, पुलिस सवालों के घेरे में? जानें पूरा केस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1033527

Aligarh जेल में पेड़ से लटका मिला आरोपी, पुलिस सवालों के घेरे में? जानें पूरा केस

Aligarh: जेल अधिकारियों के मुताबिक ओमकार सिंह को 24 सितंबर को सिलेंडर चोरी के मामले में जेल में डाला गया था.

Aligarh जेल में पेड़ से लटका मिला आरोपी, पुलिस सवालों के घेरे में? जानें पूरा केस

नई दिल्ली: अलीगढ़ (Aligarh) से एक बड़ा मामला सामने आया है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार 52 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी अलीगढ़ जिला जेल में एक पेड़ से लटका मिला है. जेल अधिकारियों ने इसे आत्महत्या बताया है, लेकिन पीड़ित का परिवार साजिश का शक जता रहा है. परिवार का कहना है कि आरोपी अपनी अगली सुनवाई का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहा था.

जेल अधिकारियों के मुताबिक ओमकार सिंह को 24 सितंबर को सिलेंडर चोरी के मामले में जेल में डाला गया था. जेलर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा- इससे पहले भी, ओमकार को 9 सितंबर को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जमानत पाने में कामयाब रहा और 18 सितंबर को रिहा हो गया. एक हफ्ते बाद, उसे 24 सितंबर को फिर से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: Manish Tewari की किताब को लेकर सवालों में घिरी Congress, BJP ने उठाए ये सवाल

सिंह के भाई वीरम ने संवाददाताओं को बताया कि परिवार को उनके भाई की मौत के बारे में पुलिस से पता चला. वीरम ने कहा कि उसके भाई, (जो एक ड्राइवर का काम करता था) ने कुछ दिन पहले परिवार को फोन करके सूचित किया था कि उसके मामले की सुनवाई 4 दिसंबर को होगी.

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया, जब वह अपने मामले की सुनवाई का इंतजार कर रहा था, तो वह खुद को कैसे मार सकता है? हो सकता है कि उसे जेल के अंदर ही मार दिया गया हो. जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने परिवार के आरोपों का खंडन किया और कहा कि जेल अधिकारियों की ओर से कोई लापरवाही नहीं की गई है. मिश्रा ने कहा कि दो महीने जेल में रहने के दौरान उनके परिवार का कोई भी सदस्य ओमकार से मिलने जेल नहीं गया. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;