चंडीगढ़ में लगा एक अनोखा लंगर जिसमें खाना नहीं बंटे मास्क
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam669540

चंडीगढ़ में लगा एक अनोखा लंगर जिसमें खाना नहीं बंटे मास्क

चंडीगढ़ में एक वकील की ओर से लंगर लगाया गया जिसमें गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए मास्क बांटे गए

चंडीगढ़ में लगा एक अनोखा लंगर जिसमें खाना नहीं बंटे मास्क

चंडीगढ़: कोरोना वायरस से गुज़र रहे इस संजीदा वक्त में किसी भी इंसान का मदद करना किसी नेकदिली से कम नहीं हैं. गरीबों को खाना खिलाना..गरीब को सहारा देने के साथ साथ इस मौजूदा वक्त में ज़रूरत है मास्क की जिसको लेकर चंडीगढ़ के एक वकील दिलप्रीत गांधी ने लंगर ही लगा दिया.

वकील दिलप्रीत गांधी का कहना है कि मार्केट में जब अपने और परिवार के लिए मास्क लेने गए तो मास्क की कीमत जानकर पहला ख्याल आया कि क्या हर कोई 10 रुपये से ₹300 तक के मास्क को खरीद सकता है. जिसके बाद मैं और मेरी अहलिया ने दसवंद नियम को फॉलो करते हुए अपनी कमाई का दसवां हिस्सा निकालना शुरू किया.उन्होंने कहा कि गुरुओ ने सेवा करने का उपदेश दिया है. उन्हीं उपदेशो की पालना कर रहा हूँ.

मार्केट से मास्क नहीं खरीद पाने वाले जरूरतमंद मास्क नहीं होने के चलते लोग मुंह पर चुन्नी या रुमाल के जरिए अपना नाक और मुंह ढक रहे थे जिसके बाद वकील दिलप्रीत गांधी ने उनको हैंड मेड कॉटन का मास्क बनाकर दिया जिसे वह दोबारा भी यूज कर सकते हैं.

मास्क के रियूज़ करने की बात पर जरूरतमंदों ने बताया कि ₹10 वाले मास्क को एक बार यूज़ के बाद उसे दोबारा यूज़ नहीं कर सकते और जो मास्क रीयूज किए जा सकते हैं वह काफी महंगे हैं. वकील दिलप्रीत गांधी ने कहा कि उन्हें सेवा करने का मौका मिला है और जब तक लॉक डाउन रहेगा वह इसी तरह से ही मास्क का लंगर लगाकर रखेंगे.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;