पुलिस ने महिला के परिवार वालों की जानकारी निकाली तो पता चला कि वे परदेशीपुरा इलाके में रहते हैं. एयरपोर्ट पर महिला के ज़रिए हंगामा करने की जानकारी मिलते ही परिवार वाले वहां पहुंचे.
Trending Photos
)
इंदौरः इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला ने जमकर खूब हंगामा किया. महिला सामान के साथ इंदौर एयरपोर्ट के बाहर पहुंची थी और जबरन अंदर घुसने की जिद करने लगी, जबकि उसके पास टिकट ही नहीं था. उसके पास चार-पांच बैग थे.
यह भी पढ़ें: परिवार के 6 लोगों की एक साथ उठी अर्थी, मौत से कुछ देर पहले ही मनाया था जन्मदिन
इतना ही नहीं महिला ने जांच अफसरों को रौब दिखाते हुए खुद को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पत्नी बताया. वह कह रही थी कि राहुल उससे मिलने नहीं आता, इसलिए वह उससे मिलने जा रही है. तुम सब मुझे सैल्यूट करोगे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को वहां से दूर ले गई.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी पर महिलाओं से पिटाई के बाद कांग्रेस नेता ने खाया जहर, कहा- सच की होगी जीत
पुलिस ने महिला के परिवार वालों की जानकारी निकाली तो पता चला कि वे परदेशीपुरा इलाके में रहते हैं. एयरपोर्ट पर महिला के ज़रिए हंगामा करने की जानकारी मिलते ही परिवार वाले वहां पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला की दिमागी हालत दुरुस्त नहीं है. उसे कभी-कभी दौरे पड़ते हैं तो इस तरह की हरकतें करने लगती है. पुलिस ने महिला को परिवार वालों के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: WWE में धमाल मचाने के लिए तैयार है हिंदुस्तान का आरिफ खान, द ग्रेट खली ने दिया नया नाम
ZEE SALAAM LIVE TV