Benefits of raw green mango: गर्मियों का मौसम शूरू हो रहा है और लोग इंतेजार कर रहे हैं आम के पकने का क्योंकि पके आम सभी को बहुत पसंद होता है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि कच्चे आम का सेवन करना अपके लिए वरदान साबित हो सकता हैं. कच्चे आम से गर्मियों में लू से बचा जा सकता है वहीं शूगर के मरीज के लिए भी कच्चा आम काफी फायदेमंद होता है.
Trending Photos
)
Benefits of kachha Aam: फलों का राजा कहे जाने वाला फल आम सभी को पसंद होता है. बच्चे बूढ़े सभी गर्मियों के मौसम में मीठे और रसीले आम खाना पसंद करते हैं, आम सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चे आम भी लोगों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. कच्चे आम में भी बाकि खट्टे फलों की तरह vitamin A, Vitamin C, Vitamin E के साथ साथ फॉस्फोरस और बहुत ज्यादा मात्रा में फाइबर मौजूद रहता है. अक्सर बच्चे काला नमक के साथ कच्चा आम खाते हैं, लेकिन यह बाकि लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. कच्चे आम का सेवन करने से लू से बचा जा सकता है, और साथ ही शूगर के मरीज के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. तो चलिए आज हम आपको कच्चे आम के और फायदे बताते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
लीवर (liver) को रखता है ख्याल:
कच्चे आम का सेवन करने से आपका लीवर (Liver) काफी मजबूत रहता है. इसलिए जिन लोगों को लीवर की परेशानी है वह गर्मियों में कच्चे आम का सेवन कर सकते हैं.
कब्ज (Constipation) से राहत मिलता है:
कच्चे आम का सेवन करने से पेट से जुड़ी तमाम परेशानियों से राहत मिल सकता है, आम तौर पर देखा जाता है कि गर्मियों के मौसम में तेल मसाले वाला खाने से पेट की समस्या होती है.लेकिन अगर आप कच्चें आम का सेवन करते हैं तो यह आपके पेट में गैस नहीं बनने देता और आपको पेट की परेशानियों से राहत दिलाता है.
यह भी पढ़ें: Banana Benefits Video: केले के फायदे जान रह जाएंगे दंग, इन बीमारियों के लिए है रामबाण
लू (hot wind) से मिलती है राहत:
यह तो ज्यादातर लोगों को पता है कि कच्चे आम का सेवन करने से आप लू से बच सकते हैं. इसलिए जब भी गर्मियों में सफर पर निकले तो आम का शरबत पीकर ही जाएं यह आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है.
शूगर (Diabetes) को करता है कंट्रोल:
आज कल शूगर (Diabetes) से हर कोई ग्रसित हैं ऐसे में उन्हें बहुत सारी दवाईयां खानी पड़ती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कच्चे आम के सेवन से आप अपने शूगर को कंट्रोल कर सकते हैं.
उल्टी और जी मचलाने (vomiting and nausea) जैसी समस्याओं को करता है दूर:
बहुत सारे लोगों को उल्टी और जी मचलाने जैसी समस्या से दो चार होना पड़ता है ऐसे में कच्चा आम उन लोगों के लिए वरदान है. कच्चे आम का सेवन करने से आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं, आप नमक के साथ कच्चे आम को खा सकते हैं या फिर उसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं
रक्त प्रवाह (Blood circulation) में करता है मद्द:
रक्त प्रवाह (Blood circulation) में करता है मद्द. कच्चे आम में भारी मात्रा में vitamin C पाया जाता है जो रक्त कोशिकाओं ( Blood cells) को लचीला बनाती हैं, जिससे शरीर में खून का बहाव सही तरीके से होता है.
Zee Salaam Video: