Amanatullah Khan Arrested: अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के दौरान बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आज ही पुलिस ने उनको हिरासत में लिया था.
Trending Photos
Amanatullah Khan Arrested: आम आदमी पार्टी लीडर अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें आज पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने दिल्ली कालिंदी कुंज-मदनपुर खादर डेमोलीशन मामले में गिरफ्तार किया है. अमानतुल्लाह खान के साथ 6 लोगों की और गिरफ्तारी हुई है.
आपको बता दें आम आदमी पार्टी एमएलए अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एससीडी के एक्शन के दौरान दंगा कराने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ दिल्ली के कालिंगदीकुंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल कालिंदी कुंज- मदनपुर खादर डिमोलीशन के दौरान एमएलए अमानतुल्लाह और उनके साथ लोगों ने सराकरी काम में बाधा डालने की कोशिश की थी. इस दौरान इलाकाई लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. इस पूरे हादसे में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था.
सुबह का वीडियो जब पुलिस ने हिरासत में लिया था
#WATCH AAP MLA Amanatullah Khan detained by Delhi police at Madanpur Khadar, where SDMC is conducting an anti-encroachment drive#Delhi pic.twitter.com/ZyKNeNPOg8
— ANI (@ANI) May 12, 2022
हिरासक के दौरान अमानतुल्लाह खान के अकाउंट से ट्वीट गया था- उनके ट्वीट में लिखा था- "भाजपा के "बुलडोज़रतंत्र" का विरोध कर रही जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज असंवैधानिक है. हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ हैं, जनता के हक़ की आवाज़ मैं हमेशा उठाता रहूँगा इसके लिए मुझे चाहे कितनी बार भी जेल जाना पड़े."
भाजपा के "बुलडोज़रतंत्र" का विरोध कर रही जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज असंवैधानिक है।
हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ हैं, जनता के हक़ की आवाज़ मैं हमेशा उठाता रहूँगा इसके लिए मुझे चाहे कितनी बार भी जेल जाना पड़े। pic.twitter.com/adcRX7wNpM— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) May 12, 2022