AAP लीडर Amanatullah Khan को पुलिस ने किया गिरफ्तार; इन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1182456

AAP लीडर Amanatullah Khan को पुलिस ने किया गिरफ्तार; इन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा

Amanatullah Khan Arrested: अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के दौरान बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आज ही पुलिस ने उनको हिरासत में लिया था.

AAP लीडर Amanatullah Khan को पुलिस ने किया गिरफ्तार; इन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा

Amanatullah Khan Arrested: आम आदमी पार्टी लीडर अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें आज पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने दिल्ली कालिंदी कुंज-मदनपुर खादर डेमोलीशन मामले में गिरफ्तार किया है. अमानतुल्लाह खान के साथ 6 लोगों की और गिरफ्तारी हुई है.

किन मामलों में हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें आम आदमी पार्टी एमएलए अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एससीडी के एक्शन के दौरान दंगा कराने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ दिल्ली के कालिंगदीकुंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल कालिंदी कुंज- मदनपुर खादर डिमोलीशन के दौरान एमएलए अमानतुल्लाह और उनके साथ लोगों ने सराकरी काम में बाधा डालने की कोशिश की थी. इस दौरान इलाकाई लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. इस पूरे हादसे में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था. 

सुबह का वीडियो जब पुलिस ने हिरासत में लिया था

अमानतुल्लाह ने किया था सुबह ट्वीट

हिरासक के दौरान अमानतुल्लाह खान के अकाउंट से ट्वीट गया था- उनके ट्वीट में लिखा था- "भाजपा के "बुलडोज़रतंत्र" का विरोध कर रही जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज असंवैधानिक है. हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ हैं, जनता के हक़ की आवाज़ मैं हमेशा उठाता रहूँगा इसके लिए मुझे चाहे कितनी बार भी जेल जाना पड़े."

Zee Salaam Live TV

Trending news

;