धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से लिया संन्यास, कोहली को कहा शुक्रिया
Advertisement

धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से लिया संन्यास, कोहली को कहा शुक्रिया

AB de Villiers retirement: दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने 114 टेस्ट, 228 ववनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं.

धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से लिया संन्यास, कोहली को कहा शुक्रिया

जोहानिसबर्ग: मॉडर्न क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने 17 साल तक अपनी '360 डिग्री बल्लेबाजी' के दम पर नई बुलंदियों को छूने के बाद खेल के तमाम फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके साथ ही 37 साल के डिविलियर्स का आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से नाता भी टूट गया.  डिविलियर्स ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने 114 टेस्ट, 228 ववनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह असाधारण सफर रहा है लेकिन मैने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'अपने बड़े भाइयों के साथ घर के अहाते में खेलने से लेकर अब तक मैने खेल का पूरा मजा लिया है. अब 37 साल की उम्र में लगता है कि लौ अब उतनी तेज नहीं रह गई है.'

डिविलियर्स (AB De Villiers) ने कहा, 'मैं जानता हूं कि मेरे माता पिता, भाइयों, पत्नी डेनियेले और बच्चों के सहयोग और बलिदानों के बिना यह मुमकिन नहीं होता. मैं हमारे जीवन के नये अध्याय की शुरूआत करना चाहता हूं जिसमें उन्हें सबसे पहले रख सकूं. ' वह 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने हर साथी खिलाड़ी, मुखालिफ खिलाड़ी, कोचों, फिजियो और स्टाफ के सदस्यों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. दक्षिण अफ्रीका में, भारत में या जहां भी मैने क्रिकेट खेली है, मुझे मिले सहयोग के लिये धन्यवाद.'

उन्होंने कहा, 'क्रिकेट की मुझ पर बड़ी कृपा रही है. चाहे टाइटंस के लिये खेला हूं या दक्षिण अफ्रीका के लिये या आरसीबी के लिए. इस खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और मौके दिये हैं. अब हालांकि मुझे सच्चाई को कुबूल करना होगा. भले ही यह अचानक लिया हुआ फैसला लग रहा हूं लेकिन मैने इसे काफी सोच समझकर लिया है.'

उन्होंने कहा, 'आरसीबी के लिये मैने लंबे समय तक खेला । 11 साल यूं ही बीत गए और अब टीम को छोड़ना खट्टा मीठा अनुभव लग रहा है. इस फैसले तक पहुंचने में लंबा समय लगा लेकिन मैने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिये काफी सोच समझकर यह फैसला लिया. मैं आरसीबी प्रबंधन, अपने दोस्त विराट कोहली, साथी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ, प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. आरसीबी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी और हम हमेशा इस टीम की हौसलाअफजाई करते रहेंगे.'

ये भी पढ़ें: रांची में भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगी रोक? झारखंड हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

 

गौरतलब है कि डिविलियर्स (AB De Villiers) ने 2011 में आरसीबी के साथ खेलना शुरू किया और 11 सत्र खेले हैं. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिये उन्होंने 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाये. कोहली के बाद वह आरसीबी के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news