मुत्तहिदा अरब अमीरात (United Arab Emirates) की राजकुमारी हिंड अल कसीमी (Hend Al Qassimi) ने लिखा कि "मुस्लिम खातून मरीज को एक हिंदू ने लॉकडाउन के दौरान ऐसे वक्त में खून दिया जब उसके रिश्तेदार भी पीछे हट गए थे.
Trending Photos
)
कानपुर: कानपुर के यूपी सूबाई कारोबार मंडल के सद्र अभिमन्यु गुप्ता ( Abhimanyu Gupta) ने मुस्लिम खातून को खून देकर इंसानियत की मिसाल पेश की है. जब शहाना बेगम (Shahana Beghum) को डायलिसिस के लिए उनका परिवार भी खून देने को तैयार नहीं हुआ तब अभिमन्यु (Abhimanyu Gupta) उनके लिए मसीहा बन सामने आए. उनके नेक काम ने मुल्क का मान बढ़ाया है. जिसकी तारीफ हिंदुस्तान से बाहर भी हो रही है. मुत्तहिदा अरब अमीरात ( United Arab Emirates) की राजकुमारी हिंड अल कसीमी (Hend Al Qassimi) ने ट्वीट कर अभिमन्यु की तारीफों के पुल बांधे हैं.
मुत्तहिदा अरब अमीरात (United Arab Emirates) की राजकुमारी हिंड अल कसीमी (Hend Al Qassimi) ने लिखा कि "मुस्लिम खातून मरीज को एक हिंदू ने लॉकडाउन के दौरान ऐसे वक्त में खून दिया जब उसके रिश्तेदार भी पीछे हट गए थे. यही है भारत, जिसके सकाफत पर यकीन करके मैं बड़ी हुई हूं.'' लाखों फॉलोअर्स वाली अरब राजकुमारी का यह ट्वीट खासा मकबूल हो रहा है और इसे लगातार रिट्वीट किया जा रहा है.
दरअसल, फर्रुखाबाद में रहने वाली 55 साला शहाना बेगम की दोनों किडनी खराब हैं. डायलिसिस के लिए उनको कानपुर एयर फोर्स अस्पताल कैंट आना था. इसके लिए उन्हें खून की ज़रूरत थी. तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें कोई खून देने को राज़ी नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने अभिमन्यु गुप्ता (Abhimanyu Gupta) से मदद मांगी. शहाना बेगम (Shahana Beghum) की गुज़ारिश पर अभिमन्यु गुप्ता ( Abhimanyu Gupta) फौरन खून देने को तैयार हो गए. 27 अप्रैल को उन्होंने मुस्लिम खातून के लिए खून दान किया. जिसकी सोशल मीडिया पर भरपूर सराहना हुई.
अभिमन्यु ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरे खून देने से किसी की जान बच जाएगी, तो मैंने इसे अपना फर्ज समझा. उन्होंने मुत्तहिदा अरब अमीरात (UAE) की राजकुमारी (Hend Al Qassimi) की जानिब से किए गए ट्वीट पर भी शुक्रिया अदा दिया. अभिमन्यु ने कहा कि यह मेरे लिए फख्र की बात है.
Zee Salaam Live TV