Trending Photos
)
नई दिल्ली: ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे आधा दर्जन से ज्यादा वाहन एक एक करके आपस में टकरा गए. बताया जाता है कि धुंध की वजह से ये वाहन आपस में टकरा गए. यह हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल में पेश आया. दिवाली के बाद दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में घना धुंआ छाया हुआ है.
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैफिक पुलिस गाड़ी का सायरन बजाकर, संकेत देकर दूसरी गाड़ियों को रोकने का प्रयास कर रही है.
इधर जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरा आने के चलते कई वाहन आपस में भिड़े घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग ने गाड़ियों को किनारे लगवाया.
आंध्र प्रदेश के हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है जिसमें पांच लोग मारे गए हैं. शुक्रवार की सुबह-सुबह पामिडी मंडल में एक बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो को कुचल दिया. हादसे में मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि अनंतपुर में ऑटो में खेतिहर मजदूर खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में कई लोग घायल भी भी हुए हैं.
Zee Salaam Live TV: