Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam683379

कांग्रेस पर बसों के नाम पर फर्ज़ीवाड़े का इल्ज़ाम, फहरिस्त में बाइक, थ्री व्हीलर और कार के भेजे नंबर

गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट चेक करते इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसको लेकर यूपी हुकूमत के वज़ीर सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रहे हैं.

कांग्रेस पर बसों के नाम पर फर्ज़ीवाड़े का इल्ज़ाम, फहरिस्त में बाइक, थ्री व्हीलर और कार के भेजे नंबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुहाजिर मज़दूरों की वापसी को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच बड़ा खुलासा हुआ है. कांग्रेस पर 1000 बसों की लिस्ट में बाईक, ऑटो, कार, एम्बुलेंस और दीगर एलएमवी गाड़ियों के नंबर शामिल करने का इल्ज़ाम लगा है. प्रियंका गांधी के दफ्तर से मेहकमा दाखिला को भेजी गई फहरिस्त में बसों के रजिस्ट्रेशन से मुतअल्लिक यह जानकारी दी गई थी.

गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट चेक करते इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसको लेकर यूपी हुकूमत के वज़ीर सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रहे हैं. लखनऊ डीएम और लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भी प्रियंका गांधी के सैक्रेटरी के ज़रिए भेजी गई फहरिस्त के साथ बुलाया गया है. 

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी का मांग मानने के बाद यूपी हुकूमत ने उनसे बसों की फहरिस्त भेजने को कहा था. इसके बाद प्रियंका गांधी के सैक्रेटरी और उत्तर प्रदेश के बीच लेटर वार शुरू हो गया था. पीर को प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की मांग पर यूपी हुकूमत की जानिब से उनसे बसों और ड्राइवरों की फहरिस्त आज 10 बजे तक मांगी गई थी. जिसको लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के सैक्रेटरी ने रात 2 बजे एक और लेटर जारी हुकूमत पर इल्ज़ाम लगाए थे. उन्होंने इसे सियासत से इंसपायर बताया था. जिसके बाद यूपी हुकूमत ने 12 बजे तक बसों की फहरिस्त मांगी थी.

Add Zee News as a Preferred Source

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के सैक्रेटरी के इल्ज़ाम के बाद अब फिर से एडीशनल चीफ सैक्रेटरी (दाखिला) अवनीश अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने उन्हें एक खत लिखकर दोपहर 12 बजे तक 500 बसों का ब्यौरा गाजियाबाद डीएम को देने को कहा है. खत में कहा गया कि आपके खत के मुताबिक आप लखनऊ में बस देने में नाकाबिल हैं. इसलिए आप गाजियाबाद डीएम (Ghaziabad DM) को ही फहरिस्त सौंप दें. इसके अलावा 500 बसें गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी (Gautambuddh Nagar DM) को सौंपने का कष्ट करें.

Zee Salaam Live Tv

TAGS

Trending news