पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी 26 वर्षीय अभिनेत्री (Kavya Thapar) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Trending Photos
मुंबईः अभिनेत्री काव्या थापर (Actor Kavya Thapar) को यहां जुहू पश्चिमी उपनगर में शराब के नशे में अपनी गाड़ी से एक वाहन को टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मियों से कथित तौर पर गालीगलौज और हाथापाई करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी 26 वर्षीय अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया है.
पुलिसकर्मियों से हाथापाई का आरोप
घटना जुहू में जे डब्ल्यू मैरियट होटल के पास बृहस्पतिवार को तड़के करीब एक बजे हुई, जब थापर शराब के नशे में अपनी एसयूवी कार चला रही थी. अधिकारी ने कहा कि थापर ने कार से नियंत्रण खो दिया और एक खड़े वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी. वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जुहू पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देखकर अभिनेत्री ने गालीगलौज शुरू कर दी और उनके साथ हाथापाई का प्रयास किया. थापर को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Zee Salaam Live Tv