Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam665255

UP: ज़रूरतमंदों की मदद करते वक्त की फोटो नहीं खींचेगे पुलिस मुलाज़िम

कोरोना के बोहरान के चलते पूरा मुल्क लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन का असर ऐसे लोगों पर पड़ रहा है जो रोज़ कमाते और रोज़ खाते हैं.

UP: ज़रूरतमंदों की मदद करते वक्त की फोटो नहीं खींचेगे पुलिस मुलाज़िम

लखनऊ: कोरोना के बोहरान के चलते पूरा मुल्क लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन का असर ऐसे लोगों पर पड़ रहा है जो रोज़ कमाते और रोज़ खाते हैं. ऐसे में उन लोगों की मदद के लिए हुकूमतें हर मुमकिन मदद कर रही है और यूपी हुकूमत का दावा है कि उसने अब तक सूबे की आधी से ज्यादा आबादी तक राशन पहुंचा दिया लेकिन कई बार देखा गया है कि इस मुश्किल वक्त में कुछ लोग मदद करते वक्त फोटो खींचने लगते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ADG (डायल 112) असीम अरुण ने मुलाज़िमीन को हुक्म दिए हैं कि राहती सामान मुहैया करवाते वक्त फोटो न खींचे.

ADG (डायल 112) असीम अरूण की जानिब से जारी हुक्म में कहा गया है कि कुछ लोग सिर्फ इस बात की वजह से सामान नहीं लेते कि उनका फोटो खींचा जाएगा. क्योंकि उनका चेहरा फिर सोशल मीडिया पर शेयर हो जाता है और मंज़रे आम पर आ जाता है. ज़ाती वक़ार की वजह से भी यह ज़रूरी है, इसलिए राहती सामात देते वक्त फोटो न खींचे.

आपको बता दें कि मुल्क भर में कोरोना ने अब तक  5 हज़ार से भी ज्यादा लोगों को अपने शिकार बना लिया है और 150 के करीब लोगों की मौत भी हो चुकी है, इसके खासा असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है, यहां पर मरीज़ों की तादाद 325 के पार पहुंच गई है. 

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news