कोरोना में इजाफे के बाद अब जमाती खाने में मांग रहे अंडा और बिरयानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam663246

कोरोना में इजाफे के बाद अब जमाती खाने में मांग रहे अंडा और बिरयानी

बिजनौर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (CMS) ज्ञानचंद ने दी जानकारी. आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए तबलीगी जमात के 8 इंडोनेशियाई और 5 हिंदुस्तानी मेडिकल स्टाफ से खाने में अंडा करी और बिरयानी की मांग कर रहे हैं.

कोरोना में इजाफे के बाद अब जमाती खाने में मांग रहे अंडा और बिरयानी

बिजनौर : निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज़ के प्रोग्राम में शामिल हुए कई जमाती कोरोना से मुतास्सिर हुए हैं. दिल्ली से निकाले गए जमातियों के साथ साथ अलग अलग रियासतों में पहुंचे जमातियों ने भी रियासती हुकूमतों की परेशानियां बढ़ा दीं हैं.फिलहाल ये जमाती अपनी परेशानियों के साथ साथ दूसरों की परेशानियां भी खड़ी कर रहे हैं. 

बिजनौर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए इंडोनेशिया के 8 शहरियों समेत 13 जमातियों हॉस्पिटल में हंगामा किया और स्टाफ से् अंडे एवं बिरयानी की फरमाइश की. ऐसे ही आगरा के मधु रिसॉर्ट से भी ख़बरे सामने आईं. क्वॉरंटीन किए गए जमातियों को सादा खाना अच्छा नहीं लग रहा और वो डिनर में 'बड़े की बिरयानी' की मांग रहे.
हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (CMS) ज्ञानचंद ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए तबलीगी जमात के 8 इंडोनेशियाई और 5 भारतीय सदस्यों ने सफाईकर्मी से बदतमीजी की. उन्होंने मेडिकल स्टाफ से खाने में अंडा करी और बिरयानी की मांग की. जब इनकी फरमाइश पूरी नहीं की गई तो इन्होंने हंगामा किया. डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी संजीव त्यागी और सीएमओ विजय यादव ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचकर तबलीगी जमात के मेंबरान को समझाया.

ऐसा ही कुछ नजारा बस्ती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड का है. यहां भी 31 तबलीगी जमाती रखे गए हैं. ये आइसोलेशन वॉर्ड से बाहर निकलकर घूमने लग रहे हैं और खाने में बिरयानी की डिमांड कर रहे हैं. बस्ती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने इस बारे में मक़ामी पुलिस से शिकायत भी की है. 

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;