तबलीगी जमात के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट,मजनू के टीले से निकाले गए दो सौ से ज्यादा लोग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam661742

तबलीगी जमात के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट,मजनू के टीले से निकाले गए दो सौ से ज्यादा लोग

दिल्ली के मजनू के टीला में 210 लोग सिख समुदाय के फंसे हैं. उनको निकालने का काम शुरू कर दिया गया. इसमें कई ग़ैर मुल्की भी शामिल हैं. 

तबलीगी जमात के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट,मजनू के टीले से निकाले गए दो सौ से ज्यादा लोग

नई दिल्ली: 36 घंटे के ऑपेरशन के बाद निजामुद्दीन मौजूद तबलीगी जमात के मरकज को खाली करा लिया गया है. मरकज़ से 2361 लोगों को निकाला गया है. इस सिम्त में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारा में फंसे 200 से ज़्यादा लोगों को निकाला है. निजामुद्दीन मामले के बाद हुई मशक्कत के बाद अब दिल्ली पुलिस कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है.

दिल्ली पुलिस को ख़बर लगते ही कि दिल्ली के मजनू के टीला में 210 लोग सिख समुदाय के फंसे हैं. उनको निकालने का काम शुरू कर दिया गया. इसमें कई ग़ैर मुल्की भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस और पंजाब हुकूमत के डेलीगेशन की ओर से लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. निकाले गए लोगों को बसों से नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी स्कूल में क्वारनटीन सेंटर बनाया गया है.

इससे पहले तीन दिन तक चले ऑपरेशन के बाद निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से 2361 लोगों को बाहर निकाला गया है. जिसके बाद उसको सैनिटाइज़ कर मरकज़ को सील कर दिया है इसमें से 617 लोगों के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा बाकी बचे लोगों को क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया है.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;