Lucknow: दीदार ए चांद के साथ माहे रमजान की शुरूआत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam672124

Lucknow: दीदार ए चांद के साथ माहे रमजान की शुरूआत

आज चांद के दीदार से हुआ रमज़ान का आगाज़, लखनऊ के साथ साथ दिल्ली और असम में दिखा चांद

 

Lucknow: दीदार ए चांद के साथ माहे रमजान की शुरूआत

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान माहे मुकद्दस रमजान शुरू हो गया है. जुमे यानि 24 अप्रैल को लखनऊ में चांद देख लिया गया है. जिसके बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. आज सबकी निगाहें रमज़ान के चांद पर टिकी थीं. तस्दीक होते ही लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देने लगे.बता दें कि कल से पहला रोजा रखा जाएगा.

मरकजी चांद कमेटी लखनऊ के सदर काजी ए शहर इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमे को रमज़ान के चांद  की तस्दीक की है. चांद के दीदार के लिए मुस्लिम रहनुमाओं अपने अपने घरों की छत पर खड़े हो गए.सभी लोग एक दूसरे को रमजान के पाक माह की मुबारक बाद देने लगे.

लॉकडाउन के चलते उलेमाओं ने मुस्लिम भाइयों से घरों में नमाज अदा करने की हिदायत दी है.बता दें कि रमज़ान के चलते मस्जिदे बंद हैं. उलेमाओं ने कहा है कि कोरोना वायरस के असरात से बचने के लिए इबादत के साथ हिदायत भी ज़रूरी है. उलेमाओं ने कहा कि दुआ करें कि रमज़ान में ही कोरोना काल खत्म हो जाए.

Watch Zee Salaam TV

Trending news

;