विजयेंद्र ने ट्वीट किया, पैगमात और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. मेरे वालिद बीएस येदियुरप्पा ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं, जिनका कहना है कि फिक्र की कोई बात नहीं है.
Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक के वज़ीरे आला बीएस येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी को भी कोरोना वायरस हो गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी उसी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनके वालिद बीएस येदियुरप्पा दाखिल हैं. इसके अलावा सीएम के बेटे बीवाई विजयेंद्र ने खुद को एहतियात के तौर पर आइसोलेट कर लिया है.
विजयेंद्र ने ट्वीट किया, पैगमात और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. मेरे वालिद बीएस येदियुरप्पा ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं, जिनका कहना है कि फिक्र की कोई बात नहीं है. एहतियात के तौर पर, मैं अगले सात दिन के लिए घर में आइसोलेशन में रहूंगा.
बता दें कि इतवार देर रात सीएम येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए कहा बताया मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया है. फिरभी मैं ठीक हूं लेकिन डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा है. इसके अलावा सीएम अपने ट्वीट में उन लोगों से क्वॉरंटीन होने की सलाह दी है जो हाल ही में उनके राब्ते में आए थे.
Zee Salaam Live TV