Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam731334

बस मालिक ने बताया- हाईजैक हुई बस किसी भी कंपनी से फाइनेंस नहीं थी

बता दें कि कल्पना ट्रैवल्स की इस बस में 34 मुसाफइर सवार थे जो गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान आगरा में तड़के अचानक इस बस के गायब हो जाने की खबर मिली.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

झांसी: आगरा में लापता हुई बस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बस मालिक ने बताया कि बस की कोई किश्त बाकी नहीं थी. बस मालिक के रिश्तेदार गगन आनंद झांसी के एसएसपी से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जो बस हाईजैक की गई है वह किसी भी कंपनी से फाइनेंस नहीं थी. ना ही उसकी किश्त बाकी थी. उन्होंने इस पर साजिश का खदशा ज़ाहिर किया है. गगन ने बताया कि कल्पना बस ट्रैवल के मालिक के परिवार मैं मौत हुई है. 

आगरा से लापता हुई बस उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मिली है. पुलिस ने बस रिकवर होने की इत्तेला दी है. आगरा बस हाइजैक मामले को नोटिस का नोटिस लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेहका दाखिला को हुक्म दिया है. सीएम के हुक्म के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने जल्द से जल्द मुजरिमीन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि कल्पना ट्रैवल्स की इस बस में 34 मुसाफइर सवार थे जो गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान आगरा में तड़के अचानक इस बस के गायब हो जाने की खबर मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. 

Add Zee News as a Preferred Source

इस मामले ड्राइवर ने बताया है कि फाइनेंस कंपनी के मुलाज़िम 2 गाड़ियों में आए थे. पहले कहा जा रहा था कि फाइनेंस मुलाज़िम 1 जाइलो गाड़ी से आए थे, लेकिन अब ड्राइवर का कहना है कि वे दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. बताया जा रहा है कि बस को श्रीराम फाइनेंस के मुलाज़िमीन ने ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर अपने कब्ज़े में ले लिया था वे और बस लेकर झांसी तक गए. 

Zee Salaam LIVE TV

TAGS

Trending news