आगरा सड़क हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई. कार में फंसे शव को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गए.
Trending Photos
Agra Road Accident:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार की सुबह में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई . जबकि तीन लोग गंभीर रूप में घायल हो गए. जिनका इलाज एसएन इमरजेंसी में चल रहा है. इस हादसे की वजह से आगरा नेशनल हाईवे-19 पर जाम लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि एत्मादपुर की ओर से आ रही एक कार डिवाइडर पर चढ़कर उल्टे साइड में आ गई और दूसरे लेन से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. आगरा सड़क हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई. कार में फंसे शव को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गए.
कंटेनर का चालक मौके से फरार
घटना थाना एतमाउद्दौला के मंडी समिति के पास की है. जानकारी मिली है कि कार में सवार लोग बिहार के थे. यह हादसा तड़के सुबह 5.15 बजे हुआ. एत्मादपुर की ओर से आ रही एक कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद उल्टे साइड पहुंच गई. इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. कार में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से फरार गए.
खेत से लौट रही थी किशोरी, दारोगा के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग को अगवा कर किया गैंगरेप
काफी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला गया
हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोगों का शव गाड़ी में ही फंस गया. आस-पास के लोगों ने कार में फंसे चार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद कार की बॉडी तोड़कर अन्य लोगों को निकाला गया.करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे अन्य लोग निकाले जा सके.
Agra: Eight people died in a collision between a truck and a car in Etmauddaula area today morning. "Four people are injured and have been rushed to a hospital. The truck is from Nagaland & the car is bearing registration number of Jharkhand," says SP City Botre Rohan Pramod. pic.twitter.com/ZozBcoscLm
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2021
बिहार के रहने वाले थे कार सवार
बताया जा रहा है कार में चालक समेत 12 लोग सवार थे. इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की सांसें अस्पताल पहुंचने पर थम गई. तीन को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार के रहने वाले हैं.
LIVE TV