असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को हैदराबाद (Hyderabad) के पुलिस आयुक्त अजंनी कुमार से मुलाकात की और वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) तथा पार्टी के अन्य नेताओं ने बुधवार को हैदराबाद (Hyderabad) के पुलिस आयुक्त अजंनी कुमार से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई.
रिजवी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी किताब में आपत्तिजनक चीजें लिखी हैं. ओवैसी ने शिकायत में कहा, “हिंदी में लिखी गई किताब में इस्लाम और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.” उन्होंने कहा, “किताब की सामग्री और आपत्तिजनक बयानों को उन लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मकसद से लिखा गया है जो पैगंबर मोहम्मद के अनुयायी हैं और इस्लाम के सिद्धांतों को मानने वाले हैं.”
ओवैसी ने कहा कि रिजवी के बयान का लक्ष्य भारत के मुस्लिमों के खिलाफ़ दुश्मनी की भावना पैदा करना है ओवैसी ने धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी की भावना भड़काने के लिए रिजवी और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.
Zee Salaam Live TV