Israel Gaza War: इजरायली फौज लगातार गाजा के आम लोगों पर हमला कर रहा है. बकरीद के मौके पर भी IDF ने अपनी कुरुर्ता जारी रखी. इसी कड़ी में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायली फौज और वहां के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के लिए कड़े शब्दों का इस्तमाल किया है. उन्होंने PM बेनजामिन नेतन्याहू को जहन्नुम का कुत्ता बताया है. गाजा के मासूमों के खिलाफ हो रहे जुल्म और तबाह होती जिंदगी पर दुनिया की खामोसी पर भी ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल, ईद उल अजहा के दूसरे दिन यानी दूसरी कुर्बानी के दिन 8 तारीफ को एक जलसे में बयान देते हुए गाजा के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ हम ईद की खुशियां मना रहे हैं, वहीं गाजा के लोगों को भी याद रखना जरूरी है. उन्होंने गाजा की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, और दुनिया में सबसे ज्यादा घायल लोग इस वक्त गाजा में हैं. उन्होंने कहा कि गाजा के लोग दुनिया से मदद की गुहार लगाते-लगाते थक गए हैं.
गाजा के मुद्दे पर दुनिया खामोश- ओवैसी
सासंद ओवैसी ने कहा कि दुनिया ह्यूमन राइट्स की बात करती है, और टेररिज्म को खत्म करने की बात पर जोड़ देती है. लेकिन जब फिलिस्तीनियों पर जालिम इजरायली और जहन्नुम का कुत्ता बेनजामिन नेतन्याहू बरबर्ता करता है, तब दुनिया अंधी और गुंगी हो जाती है. उन्होंने कहा कि गाजा वासियों को मानवीय सहायता के लिए 8 किलोमिटर दूर बुलाया जाता है, और इस बीच इजरायली फौज उन्होंने अपने गोलियों का निशाना बनाते हैं. साथ ही उन्होंने फिलिस्तीनी आवाम की तारीफ करते हुए कहा कि वह लोग दुनिया से मदद की गुहार लगाकर थक गए लेकिन गाजा वासी अल्लाह से अपने रिश्ते को कमजोर नहीं होने दिया.
बकरीद के दिन IDF के हमले में इतने गाजा वासियों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फौज ने ईद-उल अजहा के दिन भी गाजा वासियों पर हमला किया, दावा है कि यह हमला तब किया गया जब गाजा के लोग मानवीय सहायता ले रहे थे, तभी उनपर IDF ने फायरिंग कर दी. इस घटना में लगभग 44 गाजा वासियों की मौत हो गई.