Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर ओवैसी पहले ही कह चुके हैं कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़े, नकाब ओढ़े या हिजाब ओढ़े. हिजाब ये हमारी पहचान है.'
Trending Photos
नई दिल्ली: कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर शुरू हुआ वबाल अब थमता नहीं नज़र आ रहा है, बल्कि इसका दायरा आए-दिन बढ़ता ही जा रहा है और इस मामले में सियासत भी तेज़ी से हो रही है. हिजाब विवाद पर बयान देकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक भार फिर ओवैसी ने इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'इंशा' अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी.'
दरअसल, उन्होंने एक जनसभा के दौरान दिए गए अपने बयान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रह है कि हमारी बच्ची अपने मां- बाप को बोलेंगी मैं हिजाब पहनना चाहती हूं और उनके माता-पिता भी आजादी देते हुए बोलेंगे, पहन बेटी मैं देखता हूं तुझे कौन रोकता है. ओवैसी ने कहा कि हिजाब पहनकर बच्ची डॉक्टर भी बनेंगी, कलेक्टर भी बनेंगी और बिजनेस वुमेन भी बनेंगी, एसडीएम भी बनेंगी, इंशा अल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री भी बनेंगी. बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हो सकता है मैं जिंदा न रहूं लेकिन वह प्रधानमंत्री बनेंगी जरूर.'
इंशा’अल्लाह pic.twitter.com/lqtDnReXBm
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 12, 2022
हिजाब विवाद पर ओवैसी पहले ही कह चुके हैं कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़े, नकाब ओढ़े या हिजाब ओढ़े. हिजाब ये हमारी पहचान है. मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाव दिया, डरने और घबराने को जरूरत नहीं है.'
ये भी पढ़े: UP में आज से बदल गया Night Curfew का समय, जानिए अब कत बत रह सकते हैं बाहर
गौरतलह है कि ओवैसी हालिया दिनों यूपी में चुनावी सभा करने में काफी मसरूफ हैं और वह करीब हर सभा में हिजाब का मुद्दा उठा कर अपने हरीफ जमातों पर निशाना साध रहे हैं.
देखिए वायरल वीडियो..