एयरफोर्स डे: हिंडन एयर बेस पर गरजा राफेल, तस्वीरों में देखिए Air Force की ताकत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam761885

एयरफोर्स डे: हिंडन एयर बेस पर गरजा राफेल, तस्वीरों में देखिए Air Force की ताकत

इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) का आज 88वां यौमे तासीस (स्थापना दिवस) है. वर्ष 1932 में इंडियन एयरफोर्स के कयाम के मौके पर हर साल एयर फोर्स डे मनाया जाता है. प्रोग्राम में इस बार कुल 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले‌ रहे हैं. एयरफोर्स के बेड़े में आज राफेल को शामिल किया गया.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली : इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) का आज 88वां यौमे तासीस (स्थापना दिवस) है. वर्ष 1932 में इंडियन एयरफोर्स के कयाम के मौके पर हर साल एयर फोर्स डे मनाया जाता है. प्रोग्राम में इस बार कुल 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले‌ रहे हैं. एयरफोर्स के बेड़े में आज राफेल को शामिल किया गया. राफेल के अलावा वायुसेना के कई दूसरी लड़ाकू तय्यारे तेजस, शिनूक ने भी अपनी ताकत दिखाई. 

इसी साल 29 जुलाई को राफेल लड़ाकू तय्यारों की पहली खेप भारत आई थी जिसे 10 सितंबर को ऑफिशियली तौर पर वायुसेना में शामिल किया गया था. फिलहाल अंबाला के एयर बेस पर राफेल तैनात है. राफेल 4.5 जेनरेशन का लड़ाकू तय्यारा माना जाता है. LAC पर रफाल ने उड़ान भर चुका है.

फ्रांस से हाल ही में आए पांच राफेल लड़ाकू तय्यारों में से दो तय्यारे यहां मौजूद रहे, जिसमें से एक ने उड़ान भरी. राफेल ने जब आसमान में अपना दम दिखाया, तो हर कोई देखता रह गया. इस दौरान राफेल ने आसमान में करतब दिखाए.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;