Trending Photos
नई दिल्ली : इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) का आज 88वां यौमे तासीस (स्थापना दिवस) है. वर्ष 1932 में इंडियन एयरफोर्स के कयाम के मौके पर हर साल एयर फोर्स डे मनाया जाता है. प्रोग्राम में इस बार कुल 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं. एयरफोर्स के बेड़े में आज राफेल को शामिल किया गया. राफेल के अलावा वायुसेना के कई दूसरी लड़ाकू तय्यारे तेजस, शिनूक ने भी अपनी ताकत दिखाई.
#WATCH Rafale fighter jet carries out a minimum radius turn within an area smaller than a hockey field forming a figure of eight, on the 88th IAF day, at Hindon airbase pic.twitter.com/3GB7CMs0YX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2020
इसी साल 29 जुलाई को राफेल लड़ाकू तय्यारों की पहली खेप भारत आई थी जिसे 10 सितंबर को ऑफिशियली तौर पर वायुसेना में शामिल किया गया था. फिलहाल अंबाला के एयर बेस पर राफेल तैनात है. राफेल 4.5 जेनरेशन का लड़ाकू तय्यारा माना जाता है. LAC पर रफाल ने उड़ान भर चुका है.
Ghaziabad: Two Chinook helicopters take part in flypast to mark 88th Indian Air Force Day, at Hindon airbase pic.twitter.com/BgEJ8n7sOv
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2020
फ्रांस से हाल ही में आए पांच राफेल लड़ाकू तय्यारों में से दो तय्यारे यहां मौजूद रहे, जिसमें से एक ने उड़ान भरी. राफेल ने जब आसमान में अपना दम दिखाया, तो हर कोई देखता रह गया. इस दौरान राफेल ने आसमान में करतब दिखाए.
Zee Salaam LIVE TV