Air India से विमान खरीदकर सड़क के रास्ते ले जा रहा था शख्स, रास्ते में आ गई ये दिक्कत
Advertisement

Air India से विमान खरीदकर सड़क के रास्ते ले जा रहा था शख्स, रास्ते में आ गई ये दिक्कत

लोग इस वीडियो को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे थे. जैसे ही वायरल वीडियो एयरलाइंस तक पहुंचा तो उन्होंने इसको लेकर सफाई दी और बताया कि इस विमान की हकीकत क्या है.

Air India से विमान खरीदकर सड़क के रास्ते ले जा रहा था शख्स, रास्ते में आ गई ये दिक्कत

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक एयर इंडिया (Air India) के विमान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि विमान एक फुट ओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है और उसके दूसरी जानिब से अन्य गाड़ियां आ/जा रही हैं. दिल्ली-गुड़गांव हाईवे पर राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे के पास हुई.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान फुट ओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ और उसकी आधी बॉडी ब्रिज को पार कर चुकी है और आधी ब्रिज के पीछे फंसी हुई है. लोग इस वीडियो को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे थे. जैसे ही वायरल वीडियो एयरलाइंस तक पहुंचा तो उन्होंने इसको लेकर सफाई दी और बताया कि इस विमान की हकीकत क्या है.

एयरलाइन ने तस्दीक की कि कोई हादसा नहीं हुआ था और यह एक खराब विमान था जिसे ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. एयरलाइंस ने कहा कि विमान को उसका नया मालिक ले जा रहा था जिसने इसे एयर इंडिया से इसे खरीदा था.

TOI ने एयर इंडिया के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, “यह एक पुराना, खराब हो चुका विमान है जिसे हम पहले ही बेच चुके हैं. कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है इसमें सिर्फ वह शख्स शामिल है जिसे इसे बेचा गया है.”

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news