Airtel यूजर को झटका, कंपनी ने प्लान महंगा करने पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1032602

Airtel यूजर को झटका, कंपनी ने प्लान महंगा करने पर कही ये बात

शुरुआती स्तर के वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस बंडल के ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी है.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती Airtel ने सोमवार को प्रीपेड पेशकश के लिए टैरिफ में 20-25 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिसमें टैरिफ वॉयस प्लान, असीमित वॉयस बंडल और डेटा टॉप अप शामिल हैं.

शुरुआती स्तर के वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस बंडल के ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी है.

Airtel के नए टैरिफ 26 नवंबर 2021 से लागू होंगे. शुरुआती वायस प्लान का टैरिफ 28 दिनों की वैधता के साथ मौजूदा 79 रुपये की जगह अब 99 रुपये होगा. इसमें 50 प्रतिशत अधिक टॉकटाइम (99 रुपये), 200 एमबी डेटा और एक पैसा प्रति सेंकेंड का वॉयस टैरिफ होगा. 

यह भी पढ़ें: पठानकोट: आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड से हमला, पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन हाई एलर्ट पर

Airtel ने एक बयान में कहा, ‘‘हम यह भी मानते हैं कि मोबाइल प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) के इस स्तर से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में जरूरी पर्याप्त निवेश किया जा सकेगा. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे Airtel को भारत में 5जी लागू करने के लिए मदद मिलेगी.’’

कंपनी ने कहा कि उसने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मोबाइल प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) 200 रुपये और आखिरकार 300 रुपये होना चाहिए, ताकि पूंजी पर सही फायदा मिल सके.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news

;