Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam833268

भाजपा सत्ता में आई तो तबाह कर देगी 3500 मस्जिदें, बुर्का-दाढ़ी पर भी लगा देगी पाबंदी: बदरुद्दीन अजमल

असम के धुबरी में एक रैली को खिताब करते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा,"भाजपा मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर पाबंदी लगाएगी, मुस्लिम मर्दों के दाढ़ी रखने पर भी पाबंदी लगा देगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

गुवाहाटी: ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले असेंबली चुनावों में अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से सत्ता में आ गई तो मस्जिदों को तबाह कर देगी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर भी पाबंदी लगा देगी. 

यह भी पढ़ें: विज्ञान भवन के बाहर किसान नेता ने डंडा मारकर तोड़ा गाड़ी का शीशा, देखिए VIDEO

असम के धुबरी में एक रैली को खिताब करते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा,"भाजपा मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर पाबंदी लगाएगी, मुस्लिम मर्दों के दाढ़ी रखने पर भी पाबंदी लगा देगी. जालीदार टोपी और मस्जिदों में अज़ान नहीं होने देगी." भाजपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा,"मोदी सरकार ने तीन तलाक के अमल का खत्म कर दिया है. बाबरी मस्जिद गिराकर मंदिर की तामीर की है और आगे जाकर भी ये मस्जिदों को तबाह करेंगे."

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: India Post Office Jobs: 10वीं पास करें आवेदन, बिना परीक्षा के होगा सलेक्शन

उन्होंने कहा,"भाजपा ने मुल्कभर में 3500 मस्जिदों की लिस्ट बनाई है और अगर भाजपा फिर से सत्ता में आती है तो इन मस्जिदों को तबाह कर दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें: बेटी की लाश मांगता रहा परिवार, अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले गई पुलिस

इससे पहले गुवाहाटी में महागठबंधन का ऐलान करते हुए असम कांग्रेस चीफ रिपुन बोरा ने कहा कि उनकी पार्टी AIUDF, तीन वामपंथी दलों - सीपीआई-मार्क्सवादी, सीपीआई, सीपीआई (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) और एजीएम के साथ गठबंधन कर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: लॉटरी टिकट नहीं बिकने से परेशान था दुकानदार, खुद ही कर लिया स्क्रैच और जीत गया 12 करोड़

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news