Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1024320

अफगानिस्तान संकट पर भारत में अहम बैठक, चीन और पाक नहीं होंगे शामिल

अफगानिस्तान के हालातों पर होने वाली चर्चा NSA अजित डोभाल की तरफ से बुलाई गई है. बैठक से पहले डोभाल ईरान, रुस और कजाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ अगल अगल बात चीत करेंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में आज रूस, ईरान समेत आठ देशों के सुरक्षा सलाहकारों के साथ अहम बैठक होगी. इस बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है. बैठक से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के सुरक्षा सलाहकारों से बैठकी की. इन दोनों बैठकों में तालिबान के ताल्लुक से बात चीत की गई. बैठकों में तालिबान सरकार को मान्यता के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

दोनों ही देशों के सुरक्षा सलाहकारों से मुलाकात में NSA डोभाल ने अफगानिस्तान के ताजा हालातों पर बात चीत की. यहां आतंकवाद से निपटने पर भी बात चीत हुई. बैठक में यह भी मुद्दा उठाया गया कि अफ्गानिस्तान का भविष्य वहां के नागरिक ही तै करेंगे. 

यह भी पढ़ें: BHU में वेबिनार के पोस्टर पर शायर अल्लामा इकबाल की तस्वीर लगाने पर विरोध

Add Zee News as a Preferred Source

उज़्बेकिस्तान के साथ बैठक में यह बात चीत हुई कि अफगानिस्तान के पड़ोसी को बिना किसी दिक्कत के इंसानी मदद करनी चाहिए, साथ ही पड़ोंसी देशों के साथ अच्छा सलूक करना चाहिए. 

अफगानिस्तान के हालातों पर होने वाली चर्चा NSA अजित डोभाल की तरफ से बुलाई गई है. बैठक से पहले डोभाल ईरान, रुस और कजाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ अगल अगल बात चीत करेंगे. दूसरे देशों से आए सुरक्षा सलाहकार पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. भारत ने चीन और पाकिस्तान को भी न्योता दिया था लेकिन वह इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV:

TAGS

Trending news