AIMIM लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने गांधी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर दिया था बयान
Trending Photos
नई दिल्ली: एआईएआईएम(AIMIM) लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने जेल को गांधी हॉस्पिटल से बेहतर बताने वाले बयान के बाद तेलंगाना (Telangana) के वज़ीर सेहत इतेला राजेंद्र (Etela Rajender) ने निशाना साधा है. अकबरुद्दीन ओवैसी की मुतनाज़ा पोस्ट पर सेहत वज़ीरे Etela Rajender ने ज़ी मडिया से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि ओवैसी को सबसे फैक्ट्स की जांच करनी चाहिए.
एआईएआईएम(AIMIM) लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वायरस मुतास्सिरीन के मरीजों के इलाज को लेकर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा था कि ''गांधी हॉस्पिटल से बेहतर जेल है. जिस पर रिएक्शन देते हुए सेहत वज़ीरे इतेला राजेंद्र ने कहा, "ओवैसी कैसे किसी साइट या सोशल मीडिया पोस्ट पर इस तरह के अपने रिएक्शन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी को रिएक्शन देने से पहले सच्चाई की जांच करनी चाहिए.''
गौरतलब है कि एआईएआईएम, रूलिंग पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति की ख़ैरख़ाह रही है. लेकिन साथ साथ अकबरुद्दीन ओवैसी पर सेहत वज़ीरे इतेला राजेंद्र के रिएक्शन ने दोनों पार्टीयों के रिश्तों में आ रही कड़वाहट को बयां भी कर रही है. आपको बता दें कि तेलंगाना में कोरोना मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है.
Watch Zee Salaam Live TV