अखिलेश यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाएगा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है, इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. वो देश में तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाएगा. ड्राई रन का मकसद टीकाकरण के लिए सरकार की तैयारियों को परखना है लेकिन इसी बीच अखिलेश यादव के बयान ने कोरोना वैक्सीन पर एक राजनीतिक बहस छेड़ दी है.
12 एकड़ जमीन-पक्का मकान लेकिन बर्फीली ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं "हाफिज मसूद"
बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में कोई कमी न रह जाए इसलिए देश भर में ड्राई रन जारी है. सैकड़ों जिलों में इस काम के लिए लोगों को ट्रेंड किया गया है. केंद्र सरकार स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को लेकर दिन रात नजर रखे हुए है. दुनिया के कई देश सस्ते और महफूज़ टीके के लिए भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.
Zee Salaam LIVE TV