UP Board 12th Exam: रद्द होंगे UP बोर्ड 12वीं के एग्जाम? पूर्व मुख्यमंत्री ने की यह बड़ी अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam911979

UP Board 12th Exam: रद्द होंगे UP बोर्ड 12वीं के एग्जाम? पूर्व मुख्यमंत्री ने की यह बड़ी अपील

अखिलेश शुरू से ही यह मांग कर रहे हैं कि जब तक सभी परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस का टीका नहीं लग जाता तब तक कोई परीक्षा नहीं करानी चाहिए.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीबीएसई की ही तरह बाकी शिक्षा परिषदों और राज्य बोर्ड के एग्जाम को भी रद्द करने की मांग की है.

अखिलेश ने बुधवार को ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा,"परीक्षार्थियों-अभिभावकों के दबाव के आगे असंवेदनशील भाजपा सरकार को आख़िरकार झुकना ही पड़ा और सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द किये जाने का फ़ैसला उन्हें लेना ही पड़ा." उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, "अब इसी आधार पर अन्य बोर्ड और राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की जानी चाहिए."

यह भी पढ़ें: UP Board: रद्द होंगे UP बोर्ड 12वीं के एग्जाम? मुख्यमंत्री और CM योगी ने दिया इशारा!

अखिलेश शुरू से ही यह मांग कर रहे हैं कि जब तक सभी परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस का टीका नहीं लग जाता तब तक कोई परीक्षा नहीं करानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री की वो 5 हसीनाएं जो सैक्स रैकेट में पकड़ी गईं, लोगों के उड़ गए थे होश

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक अहम मीटिंग में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है.

मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जो चिंता है उसे दूर किया जाना चाहिए. ऐसे तनावपूर्ण हालात में स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. 

(इनपुट: भाषा)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;