UP Polling 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी पत्नि डिंपल यादव के साथ सैफई गांव में बने बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के ज़रिए लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज उत्तर प्रदेश (UP third phase Polling) में तीसरे फेज का चुनाव था और इस मौके पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी पत्नि डिंपल यादव के साथ सैफई गांव में बने बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के ज़रिए लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया.
आतंकवादी के पिता के साथ रिश्तों को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो कोई भी आतंकवादी है, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन बीजेपी ने जानबूझकर कर चुनाव से पहले यह मुद्दा उठाया है.
यह भी पढ़ें: Hijab Row: हिजाब पहन कर कॉलेज पहुंची 58 छात्राओं को किया गया सस्पेंड
सैफई का विकास एक दिन में नहीं होने का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मेडिकल कॉलेज में पीजीआई की तरह सुविधाएं नहीं दे पाए, अपने गोरखपुर को एक्सप्रेसवे से नहीं जोड़ पाए, इसका जिम्मेदार कौन है? योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री न तो कुछ अच्छा काम करना चाहते है और न ही कुछ अच्छा काम देखना चाहते हैं.
उन्होंने योगी सरकार और भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे विकास के दावे को लेकर भी सवाल उठाया. आपको बता दें कि , यादव परिवार का पैतृक सैफई गांव जसवंतनगर विधानसभा में आता है, जहां से शिवपाल सिंह यादव चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं. रविवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव के अलावा मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत यादव परिवार के कई सदस्यों ने गांव में अपना-अपना वोट डाला.
देखें वीडियो