Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam695795

सुशांत की यह फिल्म याद कर जज्बाती हुए अक्षय कुमार, कहा- काश मैं भी इसका हिस्सा होता

इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इस खबर ने मुझे शॉक्ड कर दिया है. मेरे पास लफ्ज़ नहीं हैं.

सुशांत की यह फिल्म याद कर जज्बाती हुए अक्षय कुमार, कहा- काश मैं भी इसका हिस्सा होता

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अदाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आज मुंबई के बांद्रा में मौजूद अपने घर में खुदकुशी कर ली है. सुशांत की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है और पूरा बॉलीवुड सदमें मे डूबा हुआ है. उनकी मौत के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया साइट्स के ज़रिए गम का इज़हार किया है. 

इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इस खबर ने मुझे शॉक्ड कर दिया है. मेरे पास लफ्ज़ नहीं हैं. मुझे याद है कि मैं हाल ही में छीछोर में सुशांत सिंह राजपूत को देख रहा था और अपने दोस्त साजिद और इस फिल्म के डायरेक्टर से बता रहा था कि मुझे फिल्म देखकर कितना मजा आया. काश मैं इस फिल्म का हिस्सा होता. ऐसा शांदार अदाकार... भगवान उनके परिवार को ताकत दे. 

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news