अलीगढ़: चलती ट्रेन से 2 साल की बच्ची गायब, सो गए थे वालिदैन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam693834

अलीगढ़: चलती ट्रेन से 2 साल की बच्ची गायब, सो गए थे वालिदैन

अलीगढ़ में बच्ची के वालिद शेर खान ने जानकारी देते हुए बताया वे मगरिबी बंगाल में कोलकाता के रहने वाले हैं. अपनी ससुराल और मामा के परिवार के साथ वे हावड़ा से मथुरा के लिए निकले थे.

अलीगढ़: चलती ट्रेन से 2 साल की बच्ची गायब, सो गए थे वालिदैन

अलीगढ़: हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में बीच रास्ते से ही एक 2 साल की बच्ची लापता हो गई. बच्ची के वालिदैन ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरकर जीआरपी को इस बारे में शिकायत की है. मुतास्सिरा परिवार हावड़ा से मथुरा जा रहा था. जीआरपी बच्ची की तलाश में लगी हुई है. 

अलीगढ़ में बच्ची के वालिद शेर खान ने जानकारी देते हुए बताया वे मगरिबी बंगाल में कोलकाता के रहने वाले हैं. अपनी ससुराल और मामा के परिवार के साथ वे हावड़ा से मथुरा के लिए निकले थे. हावड़ा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पूर्वा एक्सप्रेस में सवार शेरखान और उनके परिवार की कानपुर के आस-पास आंख लग गई. जब उनकी आंख खुली तो 2 साल की मासूम काशिफा बानो को नदारद पाकर सबने ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो उन्हें एहसास हुआ कि वो खो गई है. 

काफी ढूंढने के बाद जब काशिफा बानो नहीं मिली तो अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरकर बच्ची के वालिद ने जीआरपी के पास शिकायत दर्ज कराई. जीआरपी के मुताबिक मामला टूंडला का है. जिसके चलते परिवार की शिकायत टूंडला के लिए ट्रांसफर कर दी गई है. 

चलती ट्रेन से जिस तरह अचानक मासूम बच्ची गायब हुई है, इससे मामले में किडनैपिंग का खदशा ज़ाहिर किया जा रहा है. हालांकि अब तक परिवार को फिरौती या किसी और चीज के लिए कोई फोन नहीं आया है. फिलहाल मुतास्सिर परिवार अलीगढ़ से मथुरा के कोसीकलां के लिए रवाना हो चुका है. पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;