Cryptocurrency पर शिकंजे की तैयारी, सरकार संसद में पेश करेगी बिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1033856

Cryptocurrency पर शिकंजे की तैयारी, सरकार संसद में पेश करेगी बिल

Cryptocurrency In India: क्रिप्टो करंसी यानी डिजिटल करंसी और जिनपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. लेकिन सरकार अब इसपर प्रतिबंध लगाने वाली है.

Cryptocurrency पर शिकंजे की तैयारी, सरकार संसद में पेश करेगी बिल

नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी  को लेकर भारतीय हुकूमत ने सख्त रवैया अपनाने इरादा किया है. रिपोर्ट आ रही है कि क्रिप्टो करंसी पर सरकार पुरी तरह पाबंदी लगाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि 29 नवंबर से संसद के शीतकालीन सत्र में जो नए Bill पेश किए जाएंगे उनकी सूचि में 10 वें नंबर पर Crypto Currencny से जुड़ा बिल है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि मुस्तकबिल में Reserve Bank Of India द्वारा जारी की जाने वाली Crypto Currency को छोड़कर बाकी सभी Private Crypto Currencies पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

10 करोड़ लोगों के रुपये दाव पर लगे हैं
हुकूमत के इस कदम से भारत के 10 करोड़ लोगों के 70 हज़ार करोड़ रुपये क्रिप्टो करंसी में दांव पर लगे हैं. ये आकंड़ा आकर्षक तो है. साथ ही परेशान करने वाला भी है. क्रिप्टो करंसी यानी डिजिटल करंसी और जिनपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. लेकिन सरकार अब इसपर प्रतिबंध लगाने वाली है.

ये भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल 2022 की शुरुआत कब होगी? सामने आई तारीख

खुद पीएम मोदी की क्रिप्टोकरेंसी पर नज़र
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र् मोदी ने कहा था कि पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक देशों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि नए ज़माने की ये Digital Currency गलत हाथों में ना पड़ जाए. सरकार की चिंता इस बात को लेकर भी है कि पूरी दुनिया में Crypto Currency का इस्तेमाल करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं. 

ये भी पढ़ें: China में पढ़ाई करने वाले 23 हजार Indian Students को धोना पड़ सकता है पढ़ाई से हाथ; जानें क्या है वजह ?

दुनिया में 7 हज़ार से ज्यादा अलग अलग Crypto Coins चलन में
इस समय पूरी दुनिया में 7 हज़ार से ज्यादा अलग अलग Crypto Coins चलन में है. ये एक प्रकार के डिजिटल सिक्के हैं,जबकि वर्ष 2013 तक दुनिया में सिर्फ एक ही Crypto Currency थी, जिसका नाम है BitCoin.इसे वर्ष 2009 में Launch किया गया था. यानी 2013 से लेकर 2021 के बीच ये कारोबार 7 हज़ार गुना फैल चुका है. लेकिन भारत में इसका भविष्य अब बिल्कुल बदलने वाला है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;