छतरपुर के श्मशान घाट में अदा की गईं अमर सिंह की आखिरी रसूमात, बेटियों ने दी मुखाग्नि
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam722452

छतरपुर के श्मशान घाट में अदा की गईं अमर सिंह की आखिरी रसूमात, बेटियों ने दी मुखाग्नि

कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते अमर सिंह की आखिरी रसूमात में बहुत कम तादाद में लोग पहुंचे थे. दोनों बेटियों ने अमर सिंह के जस्देखाकी को मुखाग्नि दी तो यहां माहौल बेहद जज्बाती हो गया था.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली/शोएब रज़ा: सियासत की पिच पर हरफनमौला का किरदार अदा करने वाले राज्यसभा मेंबर और साबिक वज़ीर अमर सिंह की दिल्ली के छतरपुर में आखिरी रसूमात अदा की गई. इस मौके पर अमर सिंह के खानदान के लोगों के अलावा उनके करीबी मौजूद रहे. आख़िरी रसूमात अदा करते वक्त अमर सिंह की दोनों बेटियों ने पिंडदान किया और फिर मुखाग्नि भी दी.

कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते अमर सिंह की आखिरी रसूमात में बहुत कम तादाद में लोग पहुंचे थे. दोनों बेटियों ने अमर सिंह के जस्देखाकी को मुखाग्नि दी तो यहां माहौल बेहद जज्बाती हो गया था. वहां मौजूद सभी लोगों ने नम आंखों से दिग्गज लीडरों में शुमार अमर सिंह को विदाई दी. अंतिम विदाई के दौरान परिवार के करीबियों में अमर सिंह की अहलिया पंकजा के अलावा कई लीडर भी पहुंचे थे. 

बता दें कि 64 साल के अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज के दौरान हफ़्ते के रोज़ इंतकाल हो गया था. अमर सिंह की जस्देखाकी को इतवार के रोज़ दिल्ली लाया गया था. अमर सिंह काफी दिनों किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ ही दिन पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. जिसके बाद वो ठीक हो रहे थे. एक वीडियो में खुद भी उन्होंने इस बात की तस्दीक की थी कि वो बीमारी से जूझ रहे हैं और जल्द ठीक होकर वापस आएंगे. हालांकि हफ्ते के रोज़ उनके इंतकाल की ख़बर आई.

अमर सिंह एक जमाने में मुलायम सिंह के सबसे करीबी थे. यही वजह थी की पार्टी में उनकी बड़ी हैसियत होती थी. हालांकि आखिर में उन्हें पार्टी से मुअत्तल कर दिए गया था. आखिर के दिनों में उनकी बीजेपी से नजदीकी बढ़ रही थी. वो खुलकर वज़ीरे आज़म मोदी की तारीफ करते थे. हालांकि उन्होंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की थी.

अमर सिंह को सियासत का हरफनमौला माना जाता है. उनके तअल्लुकाक सियासी लोगों के अलावा चकाचौंध की दुनिया वालीवुड की हस्तियों के साथ साथ मुल्क के बड़े कारोबारियों से थे. अमर सिंह के बारे में कहा जाता है कि वो दोस्तों के दोस्त थे. वे मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी खड़े हुए जिनकी कभी मुश्किल हालात में अमर सिंह ने मदद की थी. उनके बच्चन परिवार, अनिल धीरूभाई अंबानी, मुलायम सिंह यादव और कौमी सियासत के बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;