Punjab: अमरिंदर सिंह पटियाला से ही लड़ेंगे चुनाव, सिद्धू की वजह से नहीं छोड़ेंगे सीट
Advertisement

Punjab: अमरिंदर सिंह पटियाला से ही लड़ेंगे चुनाव, सिद्धू की वजह से नहीं छोड़ेंगे सीट

कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला से अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पटियाला से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सिंह के मुताबिक वे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वजह से पटियाला छोड़कर कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला विधानसभा सीट (Patiala Assembly Election) से अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं.

दरअसल पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में पटियाला से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के जनरल जेजे सिंह (रिटायर्ड) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बलवीर सिंह को हराया था. AAP यहां दूसरे स्थान पर रही थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के राज्यपाल का बड़ा बयान- दोबारा आ सकता है कृषि कानून, अभी समय अनुकूल नहीं

ख्याल रहे कि इसी महीने अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ बनाई थी. सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से सियासी संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

ZEE SALAAM LIVE TV: 

Trending news