BSF मामले पर CM चन्‍नी और डिप्टी CM रंधावा से भिड़े कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, दी ये नसीहत
Advertisement

BSF मामले पर CM चन्‍नी और डिप्टी CM रंधावा से भिड़े कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, दी ये नसीहत

दरअसल, वज़ारते दाखिला ने बुधवारा को तीन रियासतों में सीमा सुरक्षा बल का क्षेत्राधिकार बढ़ाया है. जिसमें पंजाब भी शामिल है. इसी पर पंजाब की सियासत में भूंचाल आ गया है वहां सीएम और पूर्व सीएम आमने सामने हैं.

 

Captain Amarinder Singh, File Photo

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में सियसी वबाल में आए दिन इज़ाफा होता हा जा रहा है. कृषि कानूनों और प्रदेश कांग्रेस में छिड़े घमासान के बाद अब बीएसएफ (BSF) का दायरा बढ़ाने पर वहां की सियासत गर्मा गई है. जहां एक तरफ सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने बीएसएफ (BSF) का दायरा बढ़ाने पर सख्त एतराज़ ज़ाहिर किया है, तो वहीं पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह इसे ठीक फैसला करार दिया है.

दरअसल, वज़ारते दाखिला ने बुधवारा को तीन रियासतों में सीमा सुरक्षा बल का क्षेत्राधिकार बढ़ाया है. जिसमें पंजाब भी शामिल है. इसी पर पंजाब की सियासत में भूंचाल आ गया है वहां सीएम और पूर्व सीएम आमने सामने हैं.

बीएसएफ (BSF) का दायरा बढ़ाने पर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपने रद्देअमल का इज़हार करते हुए कहा कि, 'कश्मीर में हमारे जवान मारे जा रहे हैं. हम लगातार देख रहे हैं क‍ि पाकिस्तान हिमायत याफ्ता आतंकवादियों के द्वारा पंजाब में ज्यादा से ज्यादा हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं. बीएसएफ की इज़ाफ़ी मौजूदगी और ताकत हमें और ज्‍यादा मजबूत करेगी.' विरोधियों पर निशाना साधते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, 'केंद्रीय सशस्त्र बलों को सियासत में न घसीटें.'

ये भी पढ़ें: सरकार ने BSF को देश के इन राज्यों में दी तलाशी लेने और गिरफ्तार करने की शक्ति; CONGRESS ने किया विरोध

इससे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करके मरकज़ी हुकूमत की तरफ से बीएसएफ को बॉर्डर से सटे 50 किलोमीटर के दायरे में मामले दर्ज करने और गिरफ्तारियां करने जैसे हक दिए जाने और बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने की तंकीद की है और इसे मुल्क के फेडरल सिस्टम पर हमला करार दिया है. इसके साथ ही सीएम चन्‍नी ने मरकज़ी हुकूमत से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है.

वहीं, पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी हुकूमत के इस फैसले पर सख्त एतराज जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि मरकज़ी हुकूमत को पंजाबियों की राष्ट्रीयता पर कोई शक है और इस तरह का हुक्म जारी करके भारत सरकार ने पंजाब के लोगों की देशभक्ति पर सवालिया निशान लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: KKR से मिली शिकस्त के बाद रोते भावुक हुए कप्तान पंत, प्रथ्वी भी नहीं रोक पाए आंसू

 

बीएसएफ पर क्या है नया आदेश
पंजाब में अब बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है. इसका मतलब, सरहद से 50 किलोमीटर के दायरे में बीएसएफ तलाशी मुहिम, गिरफ्तारी और जब्‍ती कर सकती है. इसके लिए बीएसएफ को किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news