एक यूजर ने लिखा,"अमेज़न अपनी डिलीवरी ब्वॉय से कह दो कि वह घोड़ा चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल न करें नहीं तो पुलिस चालान काट देगी."
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडिया जमकर वायरल हो रहा है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है हैरान रह जाता है. दरअसल वीडियो में एक शख्स कमर भारी-भरकम बैग लादकर घोड़े पर आता है और दूसरे शख्स को पार्सल देता है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीनगर कश्मीर का है और घोड़े पर सवार होकर आने वाला शख्स अमेज़न का डिलीवरी ब्वॉय है.
बता दें कि कश्मीर में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी की वजह से कई रास्ते भी बंद करने पड़ जाते हैं. ऐसे में शायद घोड़े की मदद से यह शख्स अपने काम को अंजाम दे रहा हो. हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते.
Amazon delivery innovation #Srinagar #Kashmir #snow pic.twitter.com/oeGIBajeQN
— Umar Ganie (@UmarGanie1) January 12, 2021
यह भी पढ़ें: सब्जी बेचने के साथ-साथ पढ़ाई कर रहा था बच्चा, IAS ने कहा- हो कहीं भी आग लेकिन...
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ज्यादा तर कमेंट मज़ाकिया देखने को मिल रहे हैं. जैसे कि एक यूजर ने लिखा,"अमेज़न अपनी डिलीवरी ब्वॉय से कह दो कि वह घोड़ा चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल न करें नहीं तो पुलिस चालान काट देगी." वहीं कुछ यूज़र्स ने इस डिलीवरी ब्वॉय को सम्मानित करने तक की बात कह दी है.'
यह भी पढ़ें: TV पर घोड़ों की रेस देख कुत्ता करने लगा कुछ ऐसी हरकत कि वायरल हो गई VIDEO
ZEE SALAAM LIVE TV