Ambedkar Jayanti 2022: बाबा साहेब ने बहुत पहले ही कही थी इन दो राज्यों को बांटने की बात, लग गए करीब 45 साल; जानिए उनसे जुड़ी अहम किस्से
Advertisement

Ambedkar Jayanti 2022: बाबा साहेब ने बहुत पहले ही कही थी इन दो राज्यों को बांटने की बात, लग गए करीब 45 साल; जानिए उनसे जुड़ी अहम किस्से

Ambedkar Jayanti 2022: क्या आप जानते हैं कि भारत में काम के लिए 8 घंटे किसने तय किए? तो जान लीजिए कि बाबा साहेब ने भारतीय श्रम सम्मेलन के 7वें सत्र में भारत में काम के घंटों की तदादा को 14 से घटाकर 8 घंटे कर दिया था.

Ambedkar Jayanti 2022: बाबा साहेब ने बहुत पहले ही कही थी इन दो राज्यों को बांटने की बात, लग गए करीब 45 साल; जानिए उनसे जुड़ी अहम किस्से

Ambedkar Jayanti 2022: आज देश भर में संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई जा रही है. भीमराव अंबेडकर की पैदाइश मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुई थी.   इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है. चूंकि आज आज बाबा साहेब की 131 वीं जयंती मनाई जा रही है तो आइए इस मौके पर भीमराव अंबेडकर से जुड़े कुछ अनजानी किस्सों में बारे में बताते हैं:- 

  • क्या आप जानते हैं कि भारत में काम के लिए 8 घंटे किसने तय किए? तो जान लीजिए कि बाबा साहेब ने भारतीय श्रम सम्मेलन के 7वें सत्र में भारत में काम के घंटों की तदादा को 14 से घटाकर 8 घंटे कर दिया था.
  • साल 1955 में बाबा साहेब ने कहा था कि बिहार और मध्य प्रदेश दोनों राज्य काफी बड़ी हैं और इसकी वजह से उनके शासन में परेशानी भी आ रही हैं, इसलिए बेहतर है कि दोनों को तकसीम कर देना चाहिए. यही बात आगे चल कर हकीकत में तब्दील हुई और बाबा साहेब के सुझाव के करीब 45 साल बाद इन दोनों राज्यों की तक्सीम हुई और छत्तीसगढ़ और झारखंड का वजूद अमल में आया.
  • बाबा साहेब के हवाले से एक बात ये भी कही जा रही है कि वह शुरू से ही जम्मू कश्मीर में लागू आर्टिकल 370 के मुखालिफ थे. वह नहीं चाहते थे कि कश्मीर को खास राज्य का दर्जा दिया जाए.
  • बाबा साहेब की आत्मकथा, 'वेटिंग फॉर ए वीजा' को कोलंबिया विश्नविद्यालय में पढ़ाया जाता है. बाबा साहेब ने अपनी ये आत्मकथा साल 1935 में लिखी थी.
  • ये बात भी जान लीजिए कि बाबा साहेब ने भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में अहम किरदार अदा किया था. साल 1935 में जब भारतीय रिजर्व बैंक की गठन की जा रही थी, इस दौरान बाबा साहेब ने काफी काम किया था.

ये भी पढ़ें: अंतिम बिहार यात्रा के दौरान बाबा साहेब के भाषण की वह बातें जो आज हो रहीं सच

Zee Salaam Live TV:

Trending news