संभल: नमाज़ के लिए 20 मिनट तक रोकी अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा; नमाज़ियों ने बरसाए फूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2717738

संभल: नमाज़ के लिए 20 मिनट तक रोकी अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा; नमाज़ियों ने बरसाए फूल

Sambhal News: उत्तर-प्रदेश के संभल में 24/11 के बवाल के बीच भाईचारे की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. संभल को मुस्लिम बाहुल्य इलाके में अजान के वक्त भीमराव के जुलूस को तकरीबन 20 मिनट तक रोक कर रखा गया है. जुलूस में बज रहे डीजे और बैंड-बाजों को भी बंद कर दिया गया.

 संभल: नमाज़ के लिए 20 मिनट तक रोकी अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा; नमाज़ियों ने बरसाए फूल

Sambhal News: हिन्दुस्तान में हो रहे विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बीच कम्युनिटी में भाईचार की खबर सामने आई है. कल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर संभल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके से आपसी सौहार्द की अनूठी तस्वीरें सामने आई है.

यूपी के संभल में 24 /11 के बवाल के तनाव के बीच डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर संभल सदर कोतवाली इलाके में अंबेडकर की खूबसूरत जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में बैंड-बाजों के साथ डीजे भी बजाए जा रहे थे. लेकिन, जब आजान होने लगी तो लोगों ने जुलूस को रोक दिया.  

20 मिनट तक रुकी जुलूस
भीमराव अंबेडकर का जुलूस जब सैर करते हुए मुस्लिम बाहुल्य कोटपूर्वी इलाके से गुजर रही थी, तब मस्जिद में नमाज का वक्त हो गया था. मुस्लिमों की नमाज का वक्त देखकर जुलूस कमेटी ने भीमराव की यात्रा मस्जिद से पहले ही रोक दी थी. साथ ही जुलूस में बज रहे बैंड-बाजों और डीजे को भी बंद करवा दिया था. नमाज का एहतराम करते हुए जुलूस तकरीबन 20 मिनट तक रुकी रही.

कमेटी की जमकर तारीफ 
मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों ने नमाज पढ़ने के बाद जुलूस को फूलों की बारिश के साथ रवाना किया. संभल के इस आपसी भाईचारे और सौहार्द की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोगों ने इस पहल की जमकर तारिफ की है. वहीं इलाके के मुस्लिमों ने भी जुलूस कमेटी के इस पहल की जमकर तारिफ की है.

कई जगहों पर कार्यक्रम 
भीमराव अमबेडकर की जयंती के मौके पर कई इलाकों में जुलूस निकाले गए और कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहरी और ग्रामीण इलाकों में रैलियां निकाली गई है. राजनीतिक दलों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी. भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

Trending news

;